Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > शेयर बाज़ार में मल्टीबैगर स्टॉक क्या है, कैसे पहचाने

शेयर बाज़ार में मल्टीबैगर स्टॉक क्या है, कैसे पहचाने

हर निवेशक को इंतज़ार रहता है कई गुना अधिक रिटर्न देने वाले स्टॉक का।

जब भी कोई शख्स शेयर बाज़ार में निवेश करने की सोचता है तो सबसे पहले यही ख्याल आता है कि किस स्टॉक में पैसे लगायें जायें कि अच्छा रिटर्न प्राप्त हो। अर्थात ऐसे कौन से स्टॉक खरीदें जाएँ जो कई गुना अधिक मुनाफ़ा दे। ऐसे में ही आपको मल्टीबैगर स्टॉक जैसे शब्द से सामना होता है। आइये जाने मल्टीबैगर स्टॉक का शेयर बाज़ार में क्या अर्थ है ?

मल्टीबैगर स्टॉक

बैगर, टेन बैगर या मल्टी बैगर निवेशकों के बीच आम बोलचाल की भाषा के शब्द हैं। इससे ये पता चलता है कि स्टॉक्स अपने खरीद मूल्य के मुकाबले कितना गुना बढ़ गया है। सीधे शब्दो में कहा जाये तो 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स मल्टीबैगर कहलाते हैं। यहाँ यह अवगत कराना प्रासांगिक होगा कि सबसे पहले इन शब्दों का इस्तेमाल दिग्गज फंड मैनेजर पीटर लिंच ने अपनी किताब ‘वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट’ में किया था। दरअसल लिंच बेसबॉल के बड़े फैन थे। बेसबॉल में बेस के लिए बोलचाल की भाषा में बैग इस्तेमाल किया जाता है। 2  बेस हिट को डबल बैगर और 4 बेस को फोर बैगर या होम रन माना जाता है। लिंच ने इसी शब्द को स्टॉक मार्केट में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स के साथ जोड़ दिया। इसके साथ ही पहली बार टेनबैगर स्टॉक सामने आए। यानि अपनी खरीद कीमत के मुकाबले 10 गुना रिटर्न देने वाले स्टॉक।

मल्टीबैगर स्टॉक्स को कैसे पहचानें

आप खुद से पहचान सकते हैं, बस इसके लिए कई पैरामीटर पर नजर डालनी पड़ती है। इसके साथ ही कंपनी के फंडामेंटल पर भी नजर डालना जरूरी है।

  • प्रोमोटर की बिज़नेस में 50% से ज्यादा की भागीदारी हो, और शेयर्स प्लेज्ड न हो।
  • स्टॉक अपनी इंटरिंसिक वैल्यू से नीचे या बराबर कारोबार कर रहा हो।
  • सेल्स और प्रॉफ़िट्स की 3/5/10 साल की ग्रोथ डबल डिजिट में हो।
  • ऐसे स्टॉक्स चुनें जिनका पीई रेश्यो इंडस्ट्री के रेश्यो से कम हो।
  • साथ ही वहीं रेश्यो 5 साल के औसत से नीचे हो।
  • बिज़नेस की लॉन्ग टर्म डिमांड हो मार्किट में।
  • डेब्ट (Debt) फ्री बिज़नेस हो
  • क्लीन एंड एबल्ड मैनेजमेंट।

अगर आप इन सभी तथ्यों पर सूक्ष्मता से विश्लेषण करते हुए स्टॉक का चुनाव करें तो यक़ीनन  मल्टीबैगर स्टॉक्स ढूंढ पाएंगे।