शेयर बाज़ार में मल्टीबैगर स्टॉक क्या है, कैसे पहचाने
हर निवेशक को इंतज़ार रहता है कई गुना अधिक रिटर्न देने वाले स्टॉक का।

मल्टीबैगर स्टॉक
मल्टीबैगर स्टॉक्स को कैसे पहचानें
आप खुद से पहचान सकते हैं, बस इसके लिए कई पैरामीटर पर नजर डालनी पड़ती है। इसके साथ ही कंपनी के फंडामेंटल पर भी नजर डालना जरूरी है।
- प्रोमोटर की बिज़नेस में 50% से ज्यादा की भागीदारी हो, और शेयर्स प्लेज्ड न हो।
- स्टॉक अपनी इंटरिंसिक वैल्यू से नीचे या बराबर कारोबार कर रहा हो।
- सेल्स और प्रॉफ़िट्स की 3/5/10 साल की ग्रोथ डबल डिजिट में हो।
- ऐसे स्टॉक्स चुनें जिनका पीई रेश्यो इंडस्ट्री के रेश्यो से कम हो।
- साथ ही वहीं रेश्यो 5 साल के औसत से नीचे हो।
- बिज़नेस की लॉन्ग टर्म डिमांड हो मार्किट में।
- डेब्ट (Debt) फ्री बिज़नेस हो
- क्लीन एंड एबल्ड मैनेजमेंट।
अगर आप इन सभी तथ्यों पर सूक्ष्मता से विश्लेषण करते हुए स्टॉक का चुनाव करें तो यक़ीनन मल्टीबैगर स्टॉक्स ढूंढ पाएंगे।