शेयर बाज़ार सूचकांक आज लाल निशान के साथ बंद हुआ
अमेरिका चीन ट्रेड वार के चिंताओं के बीच शेयर बाज़ार का मिला जुला स्वरुप।

आज अमेरिका चीन ट्रेड वार के चिंताओं के बीच शेयर बाज़ार का मिला जुला स्वरुप भी देखने को मिला। आज सुबह BSE सूचकांक सेंसेक्स जहाँ 14.82 अंक गिरकर 40,636.82 पर खुला, वहीँ NSE इंडेक्स निफ़्टी 9.50 अंक चढ़कर 12008.60 पर खुला। डॉलर के मुकाबले आज रुपया सपाट यानी 71.83 के स्तर पर खुला।
निफ़्टी हरे निशान पर खुलने के बाद थोड़ी ही देर में लुढ़ककर नीचे आ गया। पूरे सत्र के दौरान प्रमुख सूचकांक चढ़ते-उतरते नजर आए। विदेशी स्टॉक एक्सचेंजों से मिले कमजोर संकेतों और बिकवाली ने बाज़ार पर दबाव बढ़ा दिया। गुरुवार को सिर्फ वित्त सेवा, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स ही चढ़े।
आज जिन शेयरों ने 10 प्रतिशत से भी ज़्यादा बढ़त बनायी
- यूको बैंक – 13.11 प्रतिशत
- ज़ी इंटरटेनमेंट – 12.40 प्रतिशत
- IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर -12.24 प्रतिशत
- आदित्य बिड़ला कैपिटल- 11.98 प्रतिशत
- इनफी बीम एवेन्यू -11.58 प्रतिशत
- इंडिया बुल्स हाउसिंग -11.29 प्रतिशत
जिन शेयरों ने 5 प्रतिशत से भी ज़्यादा गिरावट दर्ज़ की
- कार्पोरेशन बैंक – 9.93 प्रतिशत
- मदरसन सुमी सिस्टम – 6.76 प्रतिशत
- सेंट्रम कैपिटल – 6.58 प्रतिशत
- शिपिंग कार्पोरेशन 6.29 प्रतिशत
- हिन्द कॉपर – 6.14 प्रतिशत
- डिश टीवी इंडिया – 6.11 प्रतिशत
- वोडाफ़ोन आईडिया लि. – 6.08 प्रतिशत
- भारत पेट्रोलियम – 5.66 प्रतिशत
निफ़्टी 50 इंडेक्स पर 14 शेयर हरे, जबकि 36 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। एक शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स पर 10 शेयर चढ़े और 20 शेयरों ने निराश किया। वहीँ मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी लाल निशान के साथ सत्र का अंत किया। सेंसेक्स 76.47 अंक गिरकर 40575.17 पर बंद हुआ वहीँ निफ़्टी 30.70 अंक गिरकर 11968.40 पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 181.94 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के बाद 40,651.64 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ़्टी 59 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के बाद 11,999.10 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.81 के स्तर पर बंद हुआ था।