Arthgyani
होम > न्यूज > ट्रेड समाचार > रिलायंस इंडस्ट्रीज

देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज

कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये

भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज|मार्केट कैप के लिहाज से  यह भारत की पहली कंपनी है जिसका बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के कारण कम्पनी शीर्ष पर जा पहुंची है|

बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई हैं| कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है| रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है|विगत वर्ष  सरकारी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (Indian Oil Corporation Ltd, IOC) को पीछे छोड़ते हुए RIL देश में सबसे अधिक आमदनी दर्ज करने वाली कंपनी भी बन गई है| पेट्रोलियम, रीटेल और टेलीकॉम सेक्टर्स में फैली RIL ने वित्त वर्ष 2018- 19 में कुल 6.23 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया है|जबकि आईओसी ने 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 6.17 लाख करोड़ रुपये का एकीकृत कारोबार किया|

कंपनी के मार्केट कैप में आये बड़े उछाल के बाद रिलायंस की मार्केट कैप  6 सरकारी कंपनियों के बराबर हो गई है|सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस के शेयर में 1.7 फीसदी बढ़त आने से कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर 9.01 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। शुक्रवार को रिलायंस का शेयर 1,404 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन यह 1.396.50 के स्तर पर बंद हुआ था।इस साल कंपनी का शेयर 27 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

ये हैं शीर्ष 5 कम्पनियां:

रिलायंस इंडस्ट्रीज 9 लाख करोड़
टीसीएस 7.67 लाख करोड़
एचडीएफसी बैंक 6.71 लाख करोड़
एचयूएल 4.58 लाख करोड़
एचडीएफसी 3.59 लाख करोड़