Arthgyani
होम > न्यूज > अर्थव्यवस्था समाचार > प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

सम्मान निधि से वंचित किसान ध्यान दें!

6 करोड़ किसान अब भी तीसरी किश्त से वंचित

किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की किसान कल्याण आधारित योजना है| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को हर चार महीने पर दो हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है। योजना के तहत अभी तक तीन किस्तों के लिए रकम जारी हो चुकी है।  वेरीफिकेशन के अभाव में 9 राज्यों में एक भी किसान को अंतिम किश्त का पैसा नहीं मिला है| देश में इस वक्त 7.5 करोड़ किसानों  को इस योजना का लाभ मिला है| इसमें से पौने दो करोड़ को ही अंतिम किश्त का पैसा मिला पाया है|दुसरे शब्दों में कहें तो 6 करोड़ किसान अब भी तीसरी किश्त से वंचित हैं|किसान सम्मान निधि केंद्र

बता दें केंद्र सरकार ने इस योजना को अब पूरी तरह से आधार नंबर से जोड़ दिया है। यानी,उन्हीं किसानों के खातों में  राशि जाएगी जिनका तहसील रिकॉर्ड और आधार कार्ड में दिया गया ब्योरा समान है।बड़ी संख्या में किसानों का आधार कार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन इनमें भारी गड़बड़ियां हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किश्त के लिए लाभार्थी किसानों का बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन पहले ही जरूरी किया गया था| स्कीम की 2 किश्त तो लोकसभा चुनाव से पहले ही बिना सत्यापन के दे दी गई थी|किंतु अंतिम किश्त के लिए आधार की शर्त भी रखी गई थी|

आधार और गलत एकाउंट के कारण नही हुआ भुगतान:

लाखों किसानों के आधार कार्ड में दर्ज नाम और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नाम की वर्तनी अलग-अलग है, तो बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं, जिनका पीएम किसान पोर्टल पर आधार नंबर ही गलत दर्ज कर दिया गया है। डुप्लीकेसी यानी एक ही आधार नंबर पर एक से ज्यादा किसानों के नाम भी सामने आ रहे हैं।इस योजना का लाभ उठाने के लिए निम्न बिन्दुओं कि जांच अवश्य कर लें|

  1.  किसान का नाम “ENGLISH” में होना जरूरी है- जिन किसान का नाम आवेदन में “HINDI” में है, कृपया नाम संशोधित करें।
  2. आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम भिन्न होना- किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना होगा।
  3.   IFSC कोड लिखने में गलती।
  4.  बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती।
  5. गाँव के नाम में गलती।

कैसे करें सुधार:

आधार सम्बंधित संशोधन के लिए किसान अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क कर सकते हैं| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना के अंतर्गत धनराशि से वंचित आवेदकों को अपने आवेदन की स्थिति जानने और कमियों को दूर करने के लिए के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।सभी किसान योजना सम्बंधित जानकारी (http://www.pmkisan.gov.in/)  वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आवेदन में कोई कमी रह गई है तो उसकी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही किसान उस कमी को ठीक भी कर सकेंगे।विशेष संशोधन के लिए सम्बंधित नोडल अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है|