Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > साल 2020 में भी बने रहेंगे इन शेयरों के जलवे

साल 2020 में भी बने रहेंगे इन शेयरों के जलवे

गिरते पड़ते क़दमों के साथ भी साल 2019 में शेयर बाज़ार नई ऊंचाइयों तक पहुंचा।

गिरते पड़ते क़दमों के साथ भी साल 2019 में शेयर बाज़ार नई ऊंचाइयों तक पहुंचा।  BSE के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में करीब 15 पर्सेंट की तेजी दर्ज की गयी है। कई दिगग्ज शेयरों ने इस साल रेकॉर्ड बनाया।  नवभारत टाइम्स के अनुसार  अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अगले साल भी कुछ ऐसे शेयर्स हैं जिनका परफॉर्मेंस बेहतर रहने की पूरी उम्मीद है।

कुछ चुनिन्दा शेयर्स जिसके बारे में विश्लेषक हैं सहमत

भारती एयरटेल

भारती एयरटेल का शेयर इस साल सेंसेक्स का टॉप परफॉर्मर रहा है। एयरटेल को लेकर विश्लेषकों का रुख सकारात्मक है क्योंकि वह प्राइसिंग रिकवरी का फायदा उठाने के लिहाज से बेहतर स्थिति में है और इसका औसत टारगेट प्राइस ₹517.32 रुपये निकलता है। अगले एक साल में इसके शेयरों में 13% की मजबूती आ सकती है।

ICICI बैंक

एलारा कैपिटल के मुताबिक ICICI बैंक को सब्सिडियरी में स्टेक सेल से हासिल होने वाली रकम से बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ावा मिल सकता है। ऐनालिस्टों ने इसको एकुमुलेट रेटिंग दी है और इसके लिए 591 रुपये का प्राइस टारगेट फिक्स किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक

विशेषज्ञों का मानना है कि बैंक के पीएटी में FY2019-22 के दौरान 29% चक्रवृद्धि दर से बढ़ोतरी हो सकती है। इसमें बैंक के स्ट्रॉन्ग कासा और लोन क्वॉलिटी का फायदा मिलेगा और इससे बैंक का वैल्यूएशन प्रीमियम बना रह सकता है।’ ब्रोकरेज फर्म ने बैंक के लिए ₹1,950 के टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है।

बजाज फाइनैंस

सुपीरियर ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के साथ बेहतर ऐसेट क्वॉलिटी परफॉर्मेंस के चलते बजाज फाइनैंस 2019 में निवेशकों की पसंदीदा कंपनी बनी रही है। कंपनी के शेयरों का वैल्यूएशन ऊंचा है। शेयरखान के ललिताभ श्रीवास्तव का कहना है कि कंपनी का शेयर ₹4,400 रुपये तक जा सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ क्रिएशन स्टडी के मुताबिक RIL FY2014-19 के दौरान सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर रहा है। रिटेल मार्जिन आउटलुक में सुधार होने से कंपनी का इबिट्डा FY19-21 में 25% CAGR से बढ़ सकता है।’ विश्लेषकों ने स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹1,844 रुपये दिया है।

रिलायंस निपॉन

विश्लेषक इसे सेविंग्स के फाइनैशियलाइजेशन थीम पर दाव लगाने का शानदार विकल्प मान रहे हैं। शेयरखान के ललिताभ श्रीवास्तव कहते हैं, ‘AUM में गिरावट आनेवाले समय में थम सकती है।’ शेयर को लेकर उनका रुख पॉजिटिव है और उन्होंने इसके लिए ₹427 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

इंद्रप्रस्थ गैस

प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक कंपनी तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रही है और इसका वॉल्यूम FY20-FY24 में डबल से ज्यादा हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म कंपनी के लिए बाय रेटिंग दी है और 468 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

ICICI सिक्यॉरिटीज

इस फर्म को बड़े कस्टमर बेस और स्ट्रॉन्ग प्रॉडक्ट ऑफरिंग का फायदा मिलता रह सकता है। ऐंटीक ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘ISEC प्लेन वनिला ब्रोकिंग स्पेस में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए खुद को महज ब्रोकिंग/डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से फाइनैंशल सुपरमार्केट में बदल रही है। इसने कंपनी के लिए ₹450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

इन्फोएज (इंडिया)

शेयर ने 2019 में दूसरे मिड कैप शेयरों को आउटरपरफॉर्म किया है, लेकिन हायतोंग सिक्यॉरिटीज इसके प्रॉस्पेक्ट्स को लेकर पॉजिटिव नहीं है। हायतोंग ने हाल ही में इंफोएज को बाय से डाउनग्रेड करके इसे सेल रेटिंग दी है और 2015 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

बर्जर पेंट्स इंडिया

कंपनी की प्रॉफिट विजिबिलिटी अच्छी है लेकिन इसमें FY21 के अनुमानित ईपीएस के मुकाबले 58 गुना पर ट्रेड हो रहा है। एमके ग्लोबल के मुताबिक इस हिसाब से इसे एशियन पेंट्स पर मिल रहा 15% का प्रीमियम खासा ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए ₹460 का टारगेट फिक्स किया है।