Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर नहीं लगेगा जीएसटी

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर जीएसटी नहीं लगेगा

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने से खरीदारों जीएसटी लागू नहीं होगा।

भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने में निवेश करने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना जारी की इसकी शुरुआत नवंबर, 2015 में हुई थी। इस योजना के तहत व्यक्ति कम से कम एक ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम तक सोने में निवेश कर सकता है। सरकार ने दोबारा साल 2019-2020 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की पांचवी सीरिज का सब्सक्रिप्शन जारी कर दिया है| जिसके तहत सरकार ने बॉन्ड की कीमत 3,788 रुपये प्रति दस ग्राम तय की है। 11 अक्टूबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एप के जरिए खरीदार आसानी से निवेश कर सकेंगें। इस स्कीम में निवेश करने से खरीदारों को काफी फायदा होगा क्यूँकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर जीएसटी लागू नहीं होगा।

बता दें, बाजार से सोना खरीदने पर तीन प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता था लेकिन इस स्कीम के तहत  मेकिंग चार्ज नहीं लगेगा। भारत सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत 24 कैरेट तक के सोने को सब्सक्राइब किया जा सकेगा।

आइये जानते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के चार फायदें  
  1. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने की तुलना में काफी सस्ता है  सरकार ने गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने एवं पेमेंट करने पर प्रतिग्राम 50 रुपये तक की छूट देने का फैसला लिया है। इस तरह गोल्ड बॉन्ड की कीमत 3,738 रुपये प्रति ग्राम रहेगी।
  2. आठ साल में  गोल्ड बॉन्ड मेच्योर होगा, और मेच्यूरिटी तक रखने पर टैक्स फ्री रहेगा| मतलब कोई टैक्स नहीं लगेगा|
  3. गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 5 फीसदी का ब्याज मिलता है और ब्याज से होने वाली आय को सब्सक्राइबर की आय से जोड़ दिया जाता है | जिससे ब्याज से प्राप्त आय पर टीडीएस नहीं लगता है।
  4. यह योजना निवेशकों के  लिए काफी सस्ती और फायदेमंद रहेगी, क्यूँकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर जीएसटी लागू नहीं होगा।