स्मॉल कैप फंड क्या है? यह फंड निवेश के लिए क्यूँ है लोकप्रिय!
स्मॉल कैप फंड कम मार्केट कैप वाली कंपनियों, स्टार्टअप और फर्म में निवेश करते हैं

म्यूचुअल फंड में कारोबार करने वाले विशेषज्ञ फंड में निवेश करने से पहले जांच और परख कर निवेश करने की सलाह देते हैं| देखा जाये तो जोखिम उठाने से बेहतर है कि किसी की राह लें या स्वयं कंपनी के बारे में उसके प्रॉफिट आदि बातों की जांच कर निवेश करें|यह फंड उनके लिए ज्यादा सही जिन निवेशकों के निवेश करने की अवधि 7 साल या उससे अधिक की है तो इक्विटी म्यूचुअल फंड और स्मॉल कैप फंड में निवेश करना अत्यधिक उचित साबित होगा| इसमें लंबी अवधि में सिप के जरिये निवेश करने से बेहतरीन रिटर्न कमाने का मौक़ा मिलेगा|
स्मॉल कैप फं क्या है? (Small Cap Fund)
स्मॉल कैप फंड ऐसे Mutual Fund हैं, जो कम मार्केट कैप वाली कंपनियों, स्टार्टअप और फर्म में निवेश करते हैं| कई स्माल कैप फर्म बड़ी कैप कंपनियों के रूप में विकसित हुई हैं। शेयर बाजार में इंडेक्स ऐसी कंपनियों के कारोबार में वृद्धि से आंकलन करने के बाद इनकी पहचान की जाती है|
आइये जानते हैं इस फंड में निवेश करना कितना उचित है!
- मार्केट कैप के आधार से शेयर बाजार की शीर्ष 250 कंपनियों को छोड़कर बाकी कंपनियों में स्मॉल कैप Mutual Fund निवेश करती हैं|
- स्मॉल कैप फंड सेगमेंट में फंड मैनेजर के पास अधिक मात्रा में कंपनियों के शेयरों को चुनने की छूट रहती है|
- स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड अपने निवेश की 65% जितनी राशि छोटी कंपनियों जैसे कि स्टार्टअप और फर्म में लगाते हैं| फंड मैनेजर बाकी की 35% रकम को मिड, लार्ज या स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है|
- पूंजी बाजार नियामक सेबी की तरफ से स्कीम कैटेगरी की शर्तें तय करने के बाद फंड मैनेजर के पास लार्ज कैप और मिड कैप सेगमेंट में निवेश करने के विकल्प निर्धारित होते हैं|
- स्मॉल कैप सेगमेंट से फंड मैनेजरों के पास अल्फा जेनरेट करने की काफी गुंजाइश होती है| स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड सेगमेंट बड़ा होने की वजह से फंड मैनेजर इनमें निवेश की सीमा को बढ़ाना चाहते हैं|
स्मॉल कैप निवेश के लिए लोकप्रिय:
- जो लोग 7-10 साल में निवेश करने का प्लान करते हों उन्हें ही स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए|अत: यह फंड निवेश का सबसे अच्छा जरिया साबित होगा|
- निवेशकों को पोर्टफोलियो का एक हिस्सा स्मॉल कैप फंड में भी रखना चाहिए|
- सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की मद्द इस फंड में निवेश करना आसान और फायदेमंद रहता है|
- जब आप रिटायरमेंट, पढ़ाई और बच्चों की शादी जैसी लंबी अवधि के लक्ष्य को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहते हैं, तो स्मॉल कैप फंड से दूसरा कोई अच्छा विकल्प नहीं होगा|
- स्मॉल कैप में निवेश करने से पहले यह ध्यान रखना आवश्यक है कि स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड हाई रिस्क मार्केट कैटेगरी है| इसलिए निवेशकों को निवेश में काफी जोखिम उठाना पड़ सकता है|
इस तरह स्मॉल कैप Mutual Fund में निवेश करने से निवेशकों को दुगना रिटर्न पाने के हकदार होते हैं| यदि आप सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से इन्वेस्ट कर रहे हैं, तब जोखिम की कोई गुंजाइश नहीं रहती है|