Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > एसबीआई घटायेगी हिस्सेदारी

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा एसबीआई

3,465 करोड़ रुपये जुटाएगा भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक(State bank of India) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस(SBI Life Insurance) कंपनी में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचकर 3,465 करोड़ रुपये जुटाएगा। बैंक एसबीआई प्रवर्तकों की शेयरधारिता संबंधी नियामकीय नियमों को पूरा करने के लिए एसबीआई(SBI) लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी घटायेगी।एसबीआई(SBI) ने बताया कि यह शेयर बिक्री इसलिए की जा रही है ताकि रेगुलेटरी नियमों के अनुसार बैंक की भागीदारी को एसबीआई लाइफ में 25 प्रतिशत पर लाया जा सके।

शेयर बिक्री प्रक्रिया में 3.5 प्रतिशत का मूल निर्गम होगा और साथ ही इसमें एसबीआई लाइफ की कुल जारी और चुकता इक्विटी(Equity) शेयर का अतिरिक्त एक प्रतिशत बेचने का भी विकल्प होगा।जिसके अनुसार शेयर बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 770 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। इस बिक्री के तहत अतिरिक्त रूप से 1 करोड़ रुपये तक यानी अतिरिक्त 1 फीसदी तक की बिक्री किए जाने का भी ऑप्शन रहेगा, लेकिन ऐसा तभी होगा जब ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन पर अमल किया जाएगा।

बता दे कि एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने 3.5 करोड़ शेयरों, कुल मिलाकर कंपनी की जारी और चुकता शेयर पूंजी का 3.5 प्रतिशत 12 सितंबर को गैर खुदरा निवेशकों को और 13 सितंबर को खुदरा निवेशको को बेचने को प्रस्ताव किया है।आगामी 13 सितंबर को वे गैर खुदरा निवेशक भी इसमें शामिल हो सकेंगे जिन्होंने अपनी आवंटित नहीं हुई बोलियों को आगे ले जाने का फैसला किया।

बैंक ने बताया है कि रेगुलेटरी के नियमों में अनुसार प्रमोटरों की हिस्सेदारी कम करने के उद्देश्य से यह बिक्री की जा रही है। एसबीआई लाइफ में प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप की कुल 67.30 फीसदी हिस्सेदारी है।विदित हो कि अभी तक इसमें एसबीआई की 62.10 फीसदी और बीएनपी परिबास कार्डियाफ(BNP Paribas Cardif) की 5.20 फीसदी हिस्सेदारी है।जो बिक्री के बाद नियमो के अनुसार हो जायेगी।