Arthgyani
होम > न्यूज > आज से स्टील किंग का हो जाएगा एस्सार स्टील, SBI के शेयरों में उछाल आने की संभावना

आज से स्टील किंग का हो जाएगा एस्सार स्टील, SBI के शेयरों में उछाल आने की संभावना

आर्सेलर मित्तल ने शुरू की भुगतान प्रक्रिया, आज डील पूरी हो जाने की संभावना

जब पूरी दुनियां के स्टील सेक्टर में मंदी छाई हुई है उसी दौरान भारत में स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल का प्रवेश भारतीय लौह उद्योग के लिए शुभ संकेत लेकर आई है| आर्सेलर मित्तल के एस्सार स्टील के खरीददारी के प्रोसेस का आज पूर्ण हो जाने की संभावना है| आर्सेलर मित्तल ने एस्सार के बकाएदारों को भुगतान करना प्रारंभ कर दिया है और आज सोमवार को उसके पूर्ण हो जाने की संभावना है| हालांकि मित्तल स्टील, एस्सार स्टील के अधिग्रहण का प्रयास पिछले दो सालों से कर रहा है मगर सफलता अंततः सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के उपरांत ही मिली| गौरतलब है कि एस्सार स्टील दिवालिया हो चुकी है और यह इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत सबसे बड़ी रिकवरी होगी|

SBI को मिलेंगे सबसे ज्यादा भुगतान   

आज भुगतान प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे ज्यादा 12,161 करोड़ रुपए मिलेंगे| हालांकि बैंक ने 13,226 रुपए का दावा पेश किया था, मगर फैसला 12,161 करोड़ पर हुआ| साथ में केनरा बैंक को 3,493 करोड़ रुपए और icici बैंक को 2,110 करोड़ रुपए मिलेंगे| इन दोनों बैंकों के दावे क्रमशः 3,798 करोड़ और 2,294 करोड़ रुपए के थे| विदित हो कि एस्सार स्टील पर लेनदारों का 49,000 करोड़ रुपए का कर्ज है| इसे वसूलने के लिए नीलामी  की गई है| इसमें कर्ज चुकाने के लिए 42,000 करोड़ रुपए के अग्रिम भुगतान के साथ परिचालन सुधार का समर्थन करने, उत्पादन बढ़ाने और लाभप्रदता का स्तर बढ़ाने के लिए कंपनी में 8,000 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश भी शामिल है|

SBI सहित अन्य बैंकों के शेयरों में तेजी की संभावना 

सूत्रों ने बताया कि अधिग्रहण पूर्ण होने के बाद आर्सेलर मित्तल ने 42,000 करोड़ रुपये की पूरी राशि एस्‍क्रो अकाउंट में रखी थी| हालांकि, 15 नवंबर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तत्‍काल  कर्जदाताओं को रिलीज नहीं किया गया था| मगर विगत कुछ दिनों से आर्सेलर मित्तल ने भुगतान प्रोसेस प्रारंभ कर दिया है और आज उसके पूर्ण हो जाने की पूरी संभावना है| विशषज्ञों के अनुसार  इस भुगतान के बाद अन्य बैंकों के साथ SBI के शेयरों में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है|

आर्सेनल मित्तल है दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी 

इस अधिग्रहण से आर्सेनल मित्तल स्टील के भारत की चौथी बड़ी लौह उत्पादक कंपनी बनने की सम्भावना है| इस 42 हज़ार करोड़ के अधिग्रहण में आर्सेनल के साथ विश्व की चौथी बड़ी स्टील निर्माता कंपनी निप्पन स्टील भी पार्टनर है| गौरतलब हो की आर्सेनल मित्तल स्टील दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी है और यह विश्व के ऐसे ही बंद पड़ी हुई कंपनियों को खरीद कर अपने व्यवसाय का विस्तार करती रही हैं| आर्सेनल मित्तल स्टील भारतीय बाज़ार में बहुत लंबे समय से प्रवेश के लिए तैयारी कर रहा था| एस्सार के अधिग्रहण के द्वारा इनकी यह मंसा पूरी होने की सम्भावना है| साथ ही इससे भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी|