Arthgyani
होम > न्यूज > आर्थिक वृद्धि में तेजी के लिए उद्योग करें निवेश: निर्मला सीतारमण

आर्थिक वृद्धि में तेजी के लिए उद्योग करें निवेश: निर्मला सीतारमण

एसेम्‍बल इन इंडिया पर भी विचार रखे

आज सिर्फ सरकार के खर्च से आर्थिक वृद्धि में तेजी नहीं आ सकती है|उद्योग समूहों को झिझक छोड़कर देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए निवेश करने की जरूरत है|सरकार उद्योग के रास्ते को आसान बनाने का काम करेगी|उद्योग से संबंधित जो भी समस्या होगी, उसे दूर किया जाएगा|ये बातें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहीं|वे बजट के बाद उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में परिचर्चा सत्र को संबोधित कर रही थी|

आर्थिक सुस्ती को स्वीकार किया:

2019 भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ था| पूरे साल के दौरान विभिन्न उद्योगों को आर्थिक सुस्ती और वैश्विक मंदी से जूझना पड़ा था|पूरे वर्ष के दौरान विभिन्न उद्योगों ने बिक्री संकट की मार को सहा|जिसकी वजह से औद्योगिक उत्पादन में कमी आयी थी| बजट-2020 के बाद वित्त मंत्री ने आर्थिक सुस्ती की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि,देश की अर्थव्‍यवस्‍था में सुस्‍ती का माहौल है| इस सुस्‍ती को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है| उद्योगों को भी इस दिशा में सरकार का साथ देना चाहिए|

एसेम्‍बल इन इंडिया पर भी विचार रखे:

काबिलेगौर है कि आर्थिक सर्वेक्षण में ‘एसेम्बल इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ का जिक्र किया गया था|एसेम्बल इन इंडिया पर सरकार की मंशा जाहिर करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, क्षमता निर्माण के रूप में हम एसेम्बल इन इंडिया का इस्‍तेमाल कर रहे हैं| इसका मतलब यह नहीं कि ‘मेक इन इंडिया’ अब हमारी प्राथमिकता नहीं है|मेरा मानना है कि उद्योग को झिझक से बाहर निकलकर अर्थव्यवस्था के विकास में अपना उपयोगी अंशदान करना चाहिए|

आर्थिक सर्वेक्षण में क्या कहा गया?

बता दें आर्थिक सर्वेक्षण में  ‘एसेम्बल इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ को ‘मेक इन इंडिया’ से जोड़ने पर भारत के निर्यात बाजार का हिस्सा 2025 तक लगभग 3.5 प्रतिशत तथा 2030 तक 6 प्रतिशत तक बढ़ने की बात कही गयी थी| समीक्षा में यह भी कहा गया है कि भारत 2025 तक अच्छे भुगतान वाले लगभग 4 करोड़ रोजगार और 2030 तक लगभग 8 करोड़ रोजगार का सृजन कर पाएगा| इससे 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक धन के लगभग एक-चौथाई का प्रबंध हो जाएगा|