Arthgyani
होम > योजना > इंदिरा आवास योजना (IAY – Indira Awas Yojana 2020)

इंदिरा आवास योजना (IAY – Indira Awas Yojana 2020)

20 नवम्बर 2016 पुनर्गठित करके प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) बना दिया गया है|

इंदिरा आवास योजना (IAY – Indira Awas Yojana 2020) – प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा वर्ष 1985-86 में स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सम्मान में शुरू किए गए इंदिरा आवास योजना (IAY) को 20 नवम्बर 2016 पुनर्गठित करके प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) कर दिया गया है| मगर आम जन में इंदिरा आवास योजना नाम से विख्यात होने की वजह से PMAYG के साथ इंदिरा आवास योजना (IAY) को भी संलग्न रखा गया है|

इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana) क्या है?

इंदिरा आवास योजना या PMAYG का लक्ष्य उसके टैगलाइन ‘सबसे लिए आवास’ के समान ही सभी को पक्का घर उपलब्ध कराना है| इसके तहत BPL, SC/ST ग्रामीणों को पक्का घर उपलब्ध कराया जाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि वे हर मौसम में सुरक्षित रूप से अपने घरों में निवास कर सकें| वर्ष 2022 तक इस योजना के तहत 2.95 करोड़ पक्के आवासों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है|

इंदिरा आवास योजना (IAY) फण्ड

ज्ञात हो कि पहले इस योजना के तहत 45 हज़ार रूपए की सहायता की जाती थी जिसे बाद में बढ़ा कर मिनिमम 70 हज़ार रूपए कर दिया गया है| अब प्लेन एरिया के लिए 70 हज़ार से 1.2 लाख तक का सहायता फण्ड प्रदान किया जाता है| कुछ मुश्किल क्षेत्रों के लिए ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराई जाती है| यह 75 हज़ार से 1.3 लाख के बीच हो सकती है|

इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojana) के लक्ष्य और उपलब्धियां

इसके तहत ही 31 मार्च 2019 तक एक करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य था, जिसमें से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मार्च 2018 तक 51 लाख घरों का लक्ष्य हासिल कर लिया गया था| इस योजना के तहत खर्च हुई राशि में से केंद्र सरकार जहां 75% वहां करती है, वहीं राज्य सरकारों को सिर्फ 25% भार वहां करना पड़ता है| केंद्र शासित क्षेत्रों में 100% वित्तपोषण केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है|

इंदिरा आवास योजना (IAY) की नियम और शर्तें 

  1. घर का मालिकाना हक़ घर की महिला को मिलता है| विशेष परिस्थितियों में संयुक्त रूप से पति और पत्नी के नाम आवंटन प्राप्त हो सकता है|
  2. IAY के तहत बनने वाले घरों को ठेके पर बनवाने पर रोक हैं| ऐसा साबित होने पर फण्ड वापस लिया जा सकता है|
  3. IAY के तहत बने मकानों के ऊपर इस योजना का बोर्ड या पेंटिंग लगवाना अनिवार्य है|

इंदिरा आवास योजना (IAY) आवेदन और लिस्ट

इंदिरा आवास योजना (IAY) या PMAYG के लिए आवेदन करने के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं| साथ ही अपना नाम इस योजना में देखने के लिए भी आप इसके वेबसाइट पर सीधे जाकर अपना नाम सर्च कर सकते हैं|

इंदिरा आवास योजना (IAY) वेबसाइट

आप अगर इंदिरा आवास योजना (IAY) या PMAYG के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट (IAY OFFICIAL WEBSITE) पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Indira Awas Yojana 2020 PDF हिंदी  

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संदर्भ में अआपके मन में हमेशा जिज्ञासा रहती है| हमारे द्वारा प्रदात IAY PDF इस लिंक के माध्यम से आप PMAYG के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करसकते हैं, वो भी हिंदी में|

सरकारी योजना २०२०

अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बचत लैंप योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
दीन दयाल विकलांग पुनर्वास योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सम्पूर्ण ग्राम रोजगार योजना
ग्रामीण भंडारण योजना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
इंदिरा आवास योजना स्वावलंबन
समन्वित बाल विकास सेवाएं सुकन्या समृद्धि योजना (बालिका समृद्धि योजना)
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना पशुधन बीमा योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना HRIDAY – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना अन्त्योदय अन्न योजना
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम