Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ELSS) > इक्विटी म्यूचुअल फंड

इक्विटी म्यूचुअल फंड क्या है? और Equity Mutual Fund के प्रकार हैं

इक्विटी म्यूचुअल फंड 5 वर्गों में विभाजित हैं

आखिर क्या हे इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड – इक्विटी म्यूचुअल फंड ऐसे Mutual Fund हैं जिनमें खासकर शेयर्स और कंपनीयों के स्टोक में निवेशक निवेश करते हैं| MF की एसी स्कीम को इक्विटी म्यूचुअल फंड कहते हैं| इसमें फंड मैनेजर तय करता है कि निवेशकों का पैसा किन-किन कंपनियों के शेयरों में लगाना है| फंड मैनेजर यह पता लगाने के लिए रिसर्च टीम की सलाह लेता है| फंड मेनेजर बाज़ार की जांच करता है|अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के शेयर्स की खोजकर उनका निरिक्षण करता है, और विकल्प प्रदान करता है| इसके अलावा, बाजार पूंजीकरण के अनुसार इक्विटी विभाजित किये जाते हैं|अर्थात, पूंजी बाज़ार एक कंपनी के सम्पूर्ण इक्विटी का मूल्यांकन आंकता है|इक्विटी म्यूचुअल फंड के अंतर्गत लार्ज कैप, मिड कैप, माइक्रो कैप और मल्टी कैप का समावेश होता है|

मार्केट कैप के आधार पर इक्विटी म्यूचुअल फंड 5 वर्गों में विभाजित है

1.लार्ज कैप इक्विटी फंड (Large Cap Equity Fund): घरेलू शेयर बाजार में लिस्टेड लार्ज कैप के शेयरों में अत्यधिक बदलाव नहीं होता है| मार्केट कैप के आधार पर कंपनियां शेयर बाजार के अप-डाउन से कम प्रभावित होती हैं|इस फंड में आप होने वाले जोखिम से बच सकते हैं| इस तरह लार्ज कैप इक्विटी फंड में निवेश करना लाभदायक है|

2- स्मॉल कैप इक्विटी फंड (Small Cap Equity Fund): स्मॉल कैप इक्विटी फंड निवेश करना यानि की जोखिम उठाने का साहस रखने वाली बात है| इस फंड में निवेशक 10 साल से अधिक अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं| इस फंड में निवेश करने से पहले फंड मेनेजर की सलाह लेना जरूरी है जो कि हितकारी साबित होगी|तभी स्मॉल कैप Mutual Fund में निवेश करना उचित होगा|

3- मिड कैप इक्विटी फंड (Mid Cap Equity Fund): इस तरह के फंड में शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में लार्ज कैप बनने की संभावनाएं हों तभी निवेश उचित होता है|अर्थात् माध्यमआकार की वें कंपनियां जिनका बैलेंस शीट हाई हो, रेवेन्यू में प्रॉफिट हो तभी कंपनियों के शेयरों में निवेशक निवेश करते हैं|मिड कैप इक्विटी फंड में निवेश के दौरान सतर्कता रखनी अनिवार्य है|

4.माइक्रो कैप इक्विटी फंड (Micro Cap Equity Fund): बाजार पूंजीकरण के आधार पर छोटी कंपनियों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड को माइक्रो कैप इक्विटी फंड कहते है|फंड मैनेजर इन Mutual Fund की स्कीमों में अपने फंड का ज्‍यादातर मुनाफे के साथ आगे बढ़ती छोटी कंपनियों में लगाते हैं|

5.मल्टी कैप इक्विटी फंड (Multi Cap Equity Fund): मल्टी कैप इक्विटी फंड अधिकतर लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती हैं| मल्टी कैप इक्विटी फंड में फंड मैनेजर निवेशकों के लिए ज्यादा रिटर्न दिला पाता है|

इस तरह इक्विटी म्यूचुअल फंड में बहोत सोच समझकर निवेश करना अनिवार्य है|फंड मेनेजर की सलाह लेकर निवेश करना फायदेमंद रहेगा|इस फंड में निवेश करना जोखिम भी हो सकता है इसलिए सतर्कता बरतनी अनिवार्य है|