Arthgyani
होम > न्यूज > एअर इंडिया के विनिवेश को मंत्री समूह की मंजूरी

एअर इंडिया के विनिवेश को मंत्री समूह की मंजूरी

वित्तीय दबाव से जूझ रही है एअर इंडिया

परिचालन घाटे एवं वित्तीय दबाव से जूझ रही एअर इंडिया के विनिवेश को मिली मंत्री समूह की मंजूरी| मंत्री समूह (GoM) की मंगलवार को हुई बैठक का नेतृत्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया| एएनआई के मुताबिक मंत्री समूह ने एअर इंडिया के विनिवेश के लिए फिर से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट यानी अभि‍रुचि पत्र (EOI) आमंत्रित करने को मंजूरी दे दी है| विदित हो कि पिछले साल जुलाई में इस समूह से परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बाहर हो गए थे और उनकी जगह अमित शाह को शामिल कर समूह की कमान दी गई थी| इस समिति को एअर इंडिया की बिक्री का तरीका तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी|

कोशिशें पहले भी हुई हैं:

मंत्री समूह की मंजूरी के बाद एअर इंडिया की बिक्री के लिए अभि‍रुचि पत्र एक बार फिर से आमंत्रित किया जाएगा| मंगलवार को हुई बैठक में बिक्री की प्रक्रिया के बारे में प्रीलिमिनरी इन्फॉर्मेशन मेमोरंडम (PIM) में चर्चा की गयी| एयर इंडिया की बिक्री की यह पहली कोशिश नहीं है|मोदी सरकार ने इसके पहले 2018 में एअर इंडिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित की थी|किंतु खरीदार सामने नही आने के कारण विनिवेश नहीं हो सका|इस बार निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन (DIPAM) विभाग ने एअर इंडिया की बिक्री का नया प्रस्ताव तैयार किया है|

इंडिया स्पेसिफिक अल्टरनेटिव मेकेनिज्म:

इंडिया स्पेसिफिक अल्टरनेटिव मेकेनिज्म (AISAM) नाम के इस समूह का गठन जून 2017 में किया गया था| इस समूह में शाह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं|28 जून 2017 को एक बैठक में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सैद्धांतिक रूप से एअर इंडिया  और इसकी पांच सहायक कंपनियों के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी थी| AISAM की सिफारिशों के मुताबिक, सरकार अब कंपनी के विनिवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी|