Arthgyani
होम > न्यूज > “कार्डलेस कैश निकासी” सुविधा शुरू – ICICI की पेशकश

“कार्डलेस कैश निकासी” सुविधा शुरू – ICICI की पेशकश

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को बिना कार्ड के एटीएम से निकासी सुविधा अर्थात ‘कार्डलेस कैश निकासी ‘  शुरू करने की घोषणा की है। भाषा से मिली ख़बरों के अनुसार बैंक ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह सेवा ग्राहकों को बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘आईमोबाइल’ पर अनुरोध करके बैंक से बिना डेबिट कार्ड नकदी निकालने में मदद करती है । इस सुविधा के तहत लेन-देन सीमा प्रतिदिन 20,000 रुपये होगी। वह आई-मोबाइल पर आग्रह कर यह राशि प्राप्त कर सकते हैं।  बैंक ने कहा, ‘‘यह बिना डेबिट कार्ड उपयोग के नकद निकासी की सरल और सुगम सुविधा प्रदान करता है।’’ इस सेवा का उपयोग उस समय किया जा सकता है जब ग्राहक डेबिट कार्ड साथ नहीं रखना चाहता। इस सुविधा के तहत दैनिक लेन-देन सीमा 20,000 रुपये तय की गयी है।

मुख्य बिंदु

  • आईसीआईसीआई बैंक ने’कार्डलेस कैश निकासी ‘शुरू करने की घोषणा।
  • इससे मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘आईमोबाइल’ पर अनुरोध करके बिना डेबिट कार्ड नकदी निकली जा सकती है
  • इस सुविधा के तहत दैनिक लेन-देन सीमा 20,000 रुपये तय की गयी है।
  • आईसीआईसीआई बैंक शुरू से ही डिजिटल नवाचारों में सबसे आगे रहा है।
  • यह पेशकश ग्राहकों को तेज और अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

भाषा से मिली ख़बरों के अनुसार बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा कि उनका बैंक शुरू से ही डिजिटल नवाचारों में सबसे आगे रहा है। इसी सिलसिले में ‘कार्डलेस कैश निकासी’ की पेशकश ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन की सुविधा से हर रोज उपयोग और खरीदारी के लिए सुरक्षित रूप से तथा आसानी से नकदी निकालने में सक्षम बनाती है। डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से नकद निकासी की यह पेशकश ग्राहकों को तेज और अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।