Arthgyani
होम > न्यूज > किसानों को 7000 करोड़ रूपये की सौगात देगी सरकार

किसानों को 7000 करोड़ रूपये की सौगात देगी सरकार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 14 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

देश के अन्नदाता किसान को सरकार देगी सौगात|वित्त वर्ष के समापन के अंतिम दो महीनों में किसानों के पंजीकृत खाते में 7000 करोड़ का फंड ट्रांसफर की तैयारी कर रही है सरकार| विदित हो कि चालू वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लिए जारी किए गए कुल फंड का करीब 50 फीसदी ही खर्च हुआ है|अतः वित्त वर्ष के समाप्त होने से पहले किसानों के खाते में जमा हो जायेगी शेष राशि|

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दरअसल गरीब किसानों की मदद के लिए तैयार की गयी विशेष योजना है| इस योजना के तहत योग्य किसानों को 6 हजार रुपये सालाना की सहयोग राशि उपलब्ध कराई जा रही है| किसान इस राशि को अपनी घरेलू जरूरतों तथा कृषि आधारित गतिविधियों के प्रोत्साहन में व्यय कर सकते हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी|

लक्ष्य से पीछे है सरकार:

लोकसभा में दिए एक लिखित जवाब में केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि 30 नवंबर 2019 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 14 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की बात कही थी| इसके विपरीत 30 नवंबर 2019 तक सिर्फ 50 फीसदी यानी 7.6 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल पाया था| सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में केंद्र सरकार की इस योजना से करीब 8.16 करोड़ किसानों को सीधे रूप से फायदा मिला है|फरवरी के मध्य तक यह आंकड़ा 9 करोड़ किसानों तक पहुंचने की संभावना है|जो सरकार के तय लक्ष्य के मुकाबले बहुत कम है|

नहीं खर्च हो सका निर्धारित फंड:

चालू वित्त वर्ष यानी 2019-20 के समापन के सिर्फ 2 महीने शेष हैं| अब तक इस वित्त वर्ष के​ लिए निर्धारित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के कुल फंड का करीब 50 फीसदी ही खर्च हुआ है| बता दे कि इस योजना के तहत कुल 43 हजार करोड़ रुपये खर्च किया गया है, जबकि इस पूरे वित्त वर्ष के लिए सरकार ने जो फंड निर्धारित किया था वो 75 हजार करोड़ रुपये था|