Arthgyani
होम > न्यूज > किसानो को बांटे जायेंगे 15 लाख करोड़ के लोन

किसानो को बांटे जायेंगे 15 लाख करोड़ के लोन

ग्रामीण विकास का आवंटन 18% बढ़ा

1 फरवरी 2020 शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया गया। इस बजट मे उन्होंने कृषि तथा ग्रामीण विकास के लिए बजट आवंटन मे 18 प्रतिशत की वृधि की है ये 2.83 लाख करोड़ हो गया है। पिछले आम बजट में इन मदों के लिये 2.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। आम बजट 2020-21 में कृषि एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा एवं कौशल और स्वच्छता एवं पेयजल को ‘महत्वाकांक्षी भारत’ के तीन महत्वपूर्ण आयाम बताया गया है।

बजट में कृषि, सिंचाई एवं संबद्ध गतिविधियों के लिये 1.60 लाख करोड़ रुपये तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के लिये 1.23 लाख करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव है। पंचायती राज के लिये इस बजट में 900.94 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव है। पिछले बजट में इसके लिये 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था।

बजट 2020 मे किसानो को मिलेगा लाभ

इनके अलावा कृषि, सहकारिता एवं कृषक कल्याण के लिये बजट आवंटन को 1,01,904 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,34,399.77 करोड़ रुपये तथा भूमि संसाधन विभाग के लिये 1,900 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,251.24 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के लिये आवंटन को 1,226,49 करोड़ रुपये से घटाकर 1,201,47.19 करोड़ रुपये कर दिया गया। बजट में 2020-21 में 15 लाख करोड़ रुपये का कृषि ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह चालू वित्त वर्ष के 13.5 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 11 फीसदी अधिक है।

वित्त मंत्री ने कहा कि सोलर पंप लगाने के लिए 20 लाख किसानों को सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जलसंकट वाले 100 जिलों में व्यापक उपायों का प्रस्ताव भी सरकार ने रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा केंद्र ने किसानों को खाद के उचित इस्तेमाल और पानी का कम उपयोग करने तथा उर्वरकों के संतुलित प्रयोग को प्रोत्साहित करने की योजना का भी प्रस्ताव किया है।