Arthgyani
होम > न्यूज > गणतंत्र दिवस पर सस्ता हुआ पेट्रोल/डीजल

गणतंत्र दिवस पर सस्ता हुआ पेट्रोल/डीजल

पेट्रोल/डीजल के दामों में 2 रूपये से ज्यादा की कटौती

गणतंत्र दिवस पर पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दिया सस्ते तेल का तोहफा|बता दें पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को हुई कटौती से उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी|अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के दाम में गिरावट आने के बाद आने वाले दिनों में और भी सस्ते हो सकते हैं डीजल और पेट्रोल| बता दें बीते कुछ दिनों में  में पेट्रोल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की कटौती की गई है।

इतनी मिली राहत:

पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है। पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 30 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे जबकि मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 38 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है। विदित हो कि इस महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में यह सबसे बड़ी एक दिनी कटौती है। कटौती के बाद दिल्ली में 11 जनवरी के बाद पेट्रोल 2.15 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है| जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को 2.21 रुपये प्रति लीटर की राहत मिली है।

और मिल सकती है राहत:

विदित हो कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें के आधार पर भारत में पेट्रोल और डीजल का तय किया जाता है| इन्हीं मानकों के आधार पर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के मुल्य रोजाना तय करती हैं।इस आधार पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हालिया गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल आने वाले दिनों में और सस्ते हो सकते हैं।

ये है वर्तमान कीमत:

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 73.86 रुपये, 76.48 रुपये, 79.47 रुपये और 76.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 66.96 रुपये, 69.32 रुपये, 70.19 रुपये और 70.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि इस महीने 11 जनवरी को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 76.01 रुपये, 78.59 रुपये, 81.60 रुपये और 78.98 रुपये प्रति लीटर था और डीजल का दाम क्रमश: 69.17 रुपये, 71.54 रुपये, 72.54 रुपये और 73.10 रुपये प्रति लीटर था उसके बाद से दोनों वाहन ईंधनों के दाम में गिरावट ही आई है।