Arthgyani
होम > न्यूज > यात्री वाहन

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट

वित्त वर्ष 2019 के नवंबर महीने में मोटरसाईकिल वाहनों की बिक्री में 0.84 प्रतिशत गिरावट

पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर में काफी मंदी छाई हुई है, वाहन खरीदारों में दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है। सरकार ऑटो मेन्युफेक्चरिंग के घरेलू उत्पादन को भी काफी जोर दे रही है, जिससे कम लागत में वाहनों की कमी पूरी की जाए और उचित रूप से बिक्री की जा सके। भारतीय वाहन विनिर्माता संगठन के अनुसार, घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,63,773 जितने वाहनों की बिक्री दर्ज हुई है।

नवंबर माह में यात्री वाहन की बिक्री 

Society of Indian Automobile Manufacturers / SIAM (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक़ घरेलू बाजार में नवंबर में 2,63,773 यात्री वाहनों की बिक्री हुई, जिसमें पिछले वर्ष की सामान अवधि के मुताबिक 0.84 प्रतिशत गिरावट दर्ज हुई है। पिछले वर्ष 2018, नवंबर माह में यात्री वाहनों की 2,66,000 जितनी बिक्री दर्ज हुई थी। इसी तरह नवंबर माह के अंत में घरेलू बाजार में करों की बिक्री में भी 10.83 प्रतिशत की गिरावट से 1,60,306 कारों की बिक्री हुई। जबकि सामान अवधि में पिछले वर्ष 2018 में कारों की बिक्री 1,79,783 हुई थी। इसी तरह सामान अवधि में मोटरसाइकिलों की कुल 8,93,538 बिक्री हुई जिसमें 14.87 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। जो कि एक साल पहले समान महीने में 10,49,651जितनी बिक्री हुई थी। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.98 प्रतिशत घटकर 61,907 इकाई रह गई।

नवंबर महीने में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 14.27 प्रतिशत घटकर 14,10,939 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 16,45,783 इकाई रही थी।

अक्टूबर माह में यात्री वाहन की बिक्री 

वित्त वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में 0.28 प्रतिशत से 2,85,027 वाहन बिक्री हुई। एक साल पहले सामान अवधि में वाहनों की बिक्री 2,84,223 हुई थी। सियाम के मुताबिक अक्टूबर माह में यूटिलिटी वाहनों, यात्री वाहनों और क्वाड्रीसाइकिल के बिक्री आंकड़ों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों की श्रेणियों की बिक्री में गिरावट हुई।सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर माह में दुपहिया वाहनों की बिक्री भी 14.43 प्रतिशत घटकर 17,57,264 इकाई रही, जो कि एक साल पहले इसी माह में 20,53,497 इकाई रही थी। वहीं वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी इस दौरान 23.31 प्रतिशत घटकर 66,773 इकाई रह गई।