Arthgyani
होम > न्यूज > जम्मू कश्मीर में PM आवास योजना के तहत 24 हज़ार घरों का निर्माण किया गया है

जम्मू कश्मीर में PM आवास योजना के तहत 24 हज़ार घरों का निर्माण किया गया है

2019-20 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए संसद में सरकार ने अपनी उपलब्धियों को गिनते हुए बताया

बजट 2020 से एक दिन पूर्व अपना आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए सरकार ने बताया कि उसने पिछले सात महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर को भारत के अन्य क्षेत्रों के समान सुविधा देने के तमाम प्रयास किए गए हैं| इसी सुविधा देने के उद्देश्य के तहत सरकार ने जम्मू और कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 24 हज़ार घरों का निर्माण किया गया|

धारा 370 समाप्त होने के बाद स्थिति स्थिति सुधार में करेगा सहयोग 

ज्ञात हो कि सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर के लिए कई नए प्रावधान किए हैं और भारत के अन्य क्षेत्रों के समान सुविधा देने के उद्देश्य से धारा 370 की समाप्ति का निर्णय लिया था| इस संसोधन के बाद जम्मू कश्मीर के लिए भारतीय संविधान से इतर प्राप्त कुछ सुविधाओं को समाप्त किया गया, मगर साथ ही अब जम्मू-कश्मीर के लिए नए केंद्रीय योजनाओं के लिए द्वार खोल दिया गया| सरकार ने इसी प्रयास के तहत जम्मू और कश्मीर में प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत लगभग 24 हज़ार घरों का निर्माण किया गया है|

आर्थिक सर्वेक्षण 2020 Live Updates

PM आवास योजना बेघरों को घर प्राप्त करने में सहयोगी 

विदित हो की मिडल इनकम ग्रुप में आने वाले लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई भी भारतीय इस सब्सिडी का लाभ लिया जा सकता है| यह उन लोगों को अपना घर प्राप्त करने में सहयोग करता है जो अपना घर प्राप्त करने का पूरा खर्च नहीं उठा पाते हैं| सरकार घर खरीदने और बनाने के लिए सरकार आर्थिक मदद करती है| यह किसी भी भारतीयों को घर खरीदने के समय सरकार द्वारा छुट के तहत प्रदान कर दी जाती है|