Arthgyani
होम > न्यूज > जेफ़ बेजोस ने मुकेश अंबानी समेत शीर्ष उधोगपतियों से की मुलाक़ात

जेफ़ बेजोस ने मुकेश अंबानी समेत शीर्ष उधोगपतियों से की मुलाक़ात

अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस का भारत दौरा विभिन्न कारणों से काफी चर्चित रहा

दुनिया के सबसे आमिर शख्स और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने शुक्रवार को देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की| मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और एशिया के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी शामिल हुए| साथ ही भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज और अन्य प्रमुख कारोबारी भी मौजूद थे|

टाटा और बिड़ला ग्रुप से नहीं हुआ कोई शामिल

ज्ञात हो कि टाटा और बिड़ला ग्रुप से कोई इस मीटिंग में शामिल नहीं हुआ| न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक बेजोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन संभव नहीं हुआ|

एन आर नारायण मूर्ति हुए शामिल

देश के उद्योगपतियों के साथ मुंबई के ताज होटल में हुई बेजोस की मुलाकात में क्या चर्चा हुई, इस बारे में अमेजन ने या किसी अन्य सूत्र ने कोई जानकारी नहीं दी| मीटिंग में इन्फोसिस के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति, इन्फोसिस के CEO सलिल पारेख, फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर-सीईओ किशोर बियाणी, शॉपर्स स्टॉप के बी एस नागेश, यूनीलीवर के संजीव मेहता, नेस्ले के सुरेश नारायण और प्रॉक्टर एंड गेम्बल के मधुसूदन गोपालन भी शामिल हुए| बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर से SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार, HSBC के सुरेन्द्र रोशा, बैंक ऑफ अमेरिका के काकू नाखटे और बजाज फाइनेंस के संजीव बजाज भी बेजोस की मीटिंग में पहुंचे|

सरकार के किसी प्रतिनिधि से मुलाकात नहीं हुई

विदित हो कि जेफ़ बेजोस ने भारत से वापसी से पूर्व भारत के लोगों और संस्कृति की तारीफ की| इसके बावजूद प्रधानमंत्री तो क्या किसी सरकारी अधिकारी से भी मुलाकात संभव नहीं हो पाई| वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने तो नाराजगी भरे लहजे में गुरुवार को कहा था कि अमेजन भारत में निवेश कर कोई अहसान नहीं कर रही| हालांकि, उन्होंने कहा कि हर तरह के निवेश का स्वागत करते हैं लेकिन कंपनियों को देश के नियमों का पालन करना पड़ेगा|