Arthgyani
होम > न्यूज > हुडको टाटा केमिकल्स

तीसरी तिमाही में हुडको निराश, टाटा केमिकल्स को मुनाफ़ा ख़ास

बीते तिमाही में हुडको का लाभ 37 प्रतिशत घटा, टाटा केमिकल्स को 8.11 प्रतिशत की वृद्धि।

दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जहाँ हुडको को निराशा हाथ आई, वहीँ टाटा केमिकल्स के लिए ये तिमाही ख़ास रहा। समाचार एजेंसी से प्राप्त ख़बरों के अनुसार सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हुडको का लाभ  37 प्रतिशत तक कम हो गया। जबकि टाटा केमिकल्स ने 8.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज़ की है।

तीसरी तिमाही के मुख्य बिंदु 

  • हुडको का एकीकृत शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत घटकर  205.89 करोड़ रुपये रहा।
  • एक साल पहले इसी तिमाही में हुडको का लाभ 328.10 करोड़ रुपये रहा था।
  • टाटा केमिकल्स का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8.11 प्रतिशत बढ़कर 288 करोड़ रुपये रहा।
  • एक साल पहले इसी तिमाही में टाटा केमिकल्स का शुद्ध लाभ 266.30 करोड़ रुपये था।

आवास एवं शहरी विकास निगम

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अर्थात दिसंबर में समाप्त तिमाही में आवास एवं शहरी विकास निगम (Housing & Urban Dev. Corp.) हुडको का एकीकृत शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत घटकर  205.89 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसका शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी तिमाही में 328.10 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि हुडको की कुल आय 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 1,802.39 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,319.65 करोड़ रुपये थी।

टाटा केमिकल्स

वित्त वर्ष  2019- 2020 की तीसरी तिमाही में टाटा केमिकल्स का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 288 करोड़ रुपये रहा जो पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 8.11 प्रतिशत ज़्यादा है। टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ आर मुकुंदन ने कहा, ‘‘हमारे प्रत्येक व्यवसाय खंड में तेजी आ रही है।’’ कंपनी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि वित्तवर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के दौरान उसके चल और अचल व्यावसायिक परिचालनों का शुद्ध लाभ 266.30 करोड़ रुपये था।  इस दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय दो प्रतिशत बढ़कर 2,620 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में आय 2,569.81 करोड़ रुपये थी।