Arthgyani
होम > न्यूज > दंड बैठक लगाइए Platform Ticket पाइए

दंड बैठक लगाइए Platform Ticket पाइए

भारतीय रेलवे की नयी पहल

दंड बैठक लगाइए platform ticket पाइए|शीर्षक हैरान कर रहा है न,चौंकिए मत ये सच है|दुनिया के कई देशों के बाद सेहत को बढ़ावा देने के लिए ये प्रक्रिया प्रचलन में है|आप किसी परिजन को रेलवे स्टेशन छोड़ने कई बार गए होंगे|रेलवे स्टेशन से platform तक जाने के लिए अब तक आपको प्लेटफार्म टिकट खरीदनी पडी होगी|जिसका मुल्य 10 रूपये  निर्धारित है|अब भारतीय रेलवे ने देशवासियों की सेहत के लिए 30 दंड बैठक करने पर मुफ्त प्लेटफार्म टिकट देने की घोषणा की है|

रेल मंत्री ने किया ऐलान:

30 दंड बैठक मुफ्त platform ticket की घोषणा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है|भारतीय रेलवे की इस पहल को देशवासियों की सेहत सुधारने की पहल के रूप में देखा जा रहा है| रेल मंत्री द्वारा ट्विटर पर डाले एक वीडियो में एक यात्री मशीन के सामने दंड-बैठक करता दिख रहा है। विडियो के साथ प्रस्तुत पोस्ट में रेल मंत्री ने लिखा है, फिटनेस के साथ बचत भी यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है। रेल मंत्री का ये ट्वीट दिन भर चर्चा में रहा|इसे विभिन्न लोगों ने कई बार रीट्वीट भी किया|

फिलहाल दिल्ली में:

मुफ्त  platform ticket पाने की ये योजना फिलहाल दिल्ली में शुरू हुई है|रेल मंत्री डाले गए विडियो में दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर इस मशीन को दर्शाया गया है|घोषणा के अनुसार कोई भी व्यक्ति इस मशीन के सामने कसरत करने के ईनाम में प्लेटफोर्म टिकट पा सकता है|इसलिए इस योजना की थीम उन्होंने फिटनेस के साथ बचत से जोड़ी है|

ऐसे काम करेगी मशीन:

दरअसल नयी दिल्ली स्थित आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लगी इस मशीन के सामने दो फुट प्रिंट बने हुए हैं। मुफ्त platform ticket के लिए आपको निर्धारित फुट प्रिंट पर खड़े होकर 30 बार दंड बैठक लगानी होगी। मशीन में लगे डिस्पले पर आपको  समय एवं प्‍वाइंट की जानकारी मिलती रहेगी। बता दें 30 दंड बैठक के लिए 180 सेकेंड यानी 3 मिनट का समय निर्धारित किया गया है|