Arthgyani
होम > न्यूज > टेक्नोलॉजी > सुपर फैब प्रयोगशाला

देश की पहली सुपर फैब प्रयोगशाला का शुभारंभ

टेक्नोलॉजी की दुनिया मे फैब्रिकेशन को लेकर देश का नया और अगला कदम।

देश की पहली सुपर फैब प्रयोगशाला का शुभारंभ हो गया है जो टेक्नोलॉजी की दुनिया मे फैब्रिकेशन को लेकर हमारा नया और अगला कदम है। समाचार एजेंसी से प्राप्त ख़बरों के अनुसार केरल राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शुक्रवार को पलक्कड़ से रिमोट द्वारा सुपर फैब प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। विदित हो कि यह प्रयोगशाला यहां केरल स्टार्टअप मिशन (कुसुम) के एकीकृत स्टार्टअप परिसर में शुरू की गयी है। विजयन पलक्कड़ में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां मौजूद थे।

क्या है सुपर फैब

सुपर फैब से आशय ऐसी प्रयोगशाला से है जो पूरी तरह डिजिटल फैब्रिकेशन का काम करती है। डिजिटल फैब्रिकेशन में 3डी प्रिटिंग भी शामिल है। यह अमेरिका के बाहर इकलौती और देश की पहली सुपर फैब प्रयोगशाला है। इसका परिचालन अमेरिका के मैसाच्यूसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के साथ मिलकर किया जाएगा। दुनिया में फैब लैब की अवधारणा एमआईटी के बिट्स और एटम्स केंद्र के मौजूदा निदेशक डॉ. नील गर्शनफेल्ड ने पेश की थी। उन्होंने 17 साल पहले अमेरिका में पहली फैब लैब खोली थी

मुख्य बिंदु

  • देश की पहली सुपर फैब प्रयोगशाला का शुभारंभ
  • केरल राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने किया उद्घाटन
  • इसे  केरल स्टार्टअप मिशन के एकीकृत स्टार्टअप परिसर में शुरू किया गया।
  • सुपर फैब प्रयोगशाला पूरी तरह डिजिटल फैब्रिकेशन का काम करती है।
  • डिजिटल फैब्रिकेशन में 3डी प्रिटिंग भी शामिल है।
  • सुपर फैब प्रयोगशाला का परिचालन अमेरिका के एमआईटी के साथ मिलकर किया जाएगा।
  • 17 साल पहले अमेरिका में पहली फैब लैब खोली गयी थी।