Arthgyani
होम > बाजार > नए साल में महंगाई का झटका

नए साल में महंगाई का झटका

खाद्य तेल,लहसुन एवं हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल

साल 2020 के पहले ही दिन एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही महंगाई ने असर दिखाना शुरू कर दिया था|बीते साल प्याज संकट से निजात मिलने से पहले ही खाद्य तेल,लहसुन एवं हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल नजर आया था| रसोई से निकलकर महंगाई अब रेल किरायों तक जा पहुंची है| आइये जानते हैं आने वाले महीने में महंगाई को बढाने वाले कारण|

चीनी बढ़ा सकती है चिंता:

देश का चीनी उत्पादन, सितंबर में समाप्त हो रहे चालू विपणन वर्ष के पहले तीन महीनों में 30.22 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 77.9 लाख टन रहा| चालू पेराई सत्र में दिसंबर 2019 के अंत में तक देश का कुल चीनी उत्पादन 77.9 लाख टन रहा| जबकि चीनी उत्पादन विपणन वर्ष 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) की इसी अवधि में उत्पादन एक करोड़ 11.7 लाख टन था| उत्पादन में कमी का असर कीमतों पर पड़ना तय है जो निश्चित रूप से महंगाई के साथ आम आदमी कि चिंता को बढाने का विषय है|

1 जनवरी से बढे रसोई गैस के दाम :

रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी से महंगाई की दर में इजाफ़ा होगा|बता दें कि मोदी सरकार ने  2020 के पहले ही दिन रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा कर दिया है। ये बढ़ोतरी गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों के लिए की गई है।गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो वाला सिलेंडर अभी 695 रुपये में मिलता है पर अब इसकी नई कीमत 19 रुपये के इजाफे के बाद 714 रुपये हो जाएगी। गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर 12 सिलेंडर का कोटा पूरा होने के बाद दिए जाते हैं। सितंबर, 2019 के बाद सिलेंडर के दामों में अब तक 139.50 रुपये के बढ़ोत्तरी हुई है|

खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि:

दिसंबर के आखिरी सप्ताह में दाल एवं खाद्य तेल के दाम में उछाल से महंगाई में वृद्धि हुई है|पाम ऑयल, सरसों का तेल, सोयाबीन रिफाइंड, केनोला, राइस ब्रान ऑयल के दामों में इजाफा हुआ है।विदित हो कि सोयाबीन रिफाइंड के दाम 78 से 80 रुपये लिटर की जगह अब 98 से 105 रुपये के बीच पहुंच गए हैं।जबकि सरसों का तेल 102 रुपये लीटर पर है। इस दौरान अरहर के साथ उड़द, मूंग और मसूर दाल के दामों में तेजी आई है। सप्ताह भर में दालों के दाम पांच से आठ रुपये किलो तक बढ़े हैं।

रेल किराए में वृद्धि:

रेल किराए में वृद्धि का असर भी महंगाई को प्रभावित करने का प्रमुख कारक है|गौरतलब है कि भारत में माल ढुलाई के लिए भी रेल का इस्तेमाल प्रमुखता से किया जाता है| इसके अलावा यात्री यातायात में रेल सर्वाधिक लोकप्रिय साधन है| बता दें कि सरकार ने मंगलवार को रेल किराए में इजाफे का एलान किया था। रेल मंत्रालय ने यात्री श्रेणी के हिसाब से एक पैसे से लेकर चार पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिए थे।

हवाई सफर महंगा:

हवाई ईंधन में बढ़ोतरी के चलते हवाई कंपनियां किराया बढ़ाने को मजबूर हो गई हैं। परिचालन घाटा नियंत्रित रखने के लिए कंपनियों ने किराया बढ़ाया|ज्ञात हो कि विमान ईंधन में 1637.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। इस कदम के बाद अब दिल्ली में ये ईंधन 64,323.76 पैसे प्रति किलोलीटर मिलेगा।

पेट्रोल और डीजल:

पेट्रोल के दाम में गुरुवार को दिल्ली में 14 पैसे, जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। वहीं, डीजल फिर दिल्ली में 14 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसी प्रकार देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.25 रुपये, 77.87 रुपये, 80.87 रुपये और 78.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है।