Arthgyani
होम > न्यूज > निजीकरण की पटरियों पर दौड़ेगी रेल

निजीकरण की पटरियों पर दौड़ेगी रेल

वित्त मंत्री बजट-2020 के भाषण में निजी ट्रेन संचालन का जिक्र किया था

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2020 के भाषण में निजी ट्रेन संचालन का जिक्र किया था|भाषण के दौरान उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए प्राइवेट ट्रेन सर्किट बनाने की बात भी कही थी। ये निजी ट्रेन पूर्व में संचालित प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर जायेंगी। भाषण पर अमल करते हुए रेलवे ने 150 निजी ट्रेनों के संचालन का मेगाप्लान तैयार कर लिया है|

रेलवे का मेगाप्लन:

वित्त मंत्री की घोषणा के बाद रेलवे इस आशय का एक मेगा प्लान किया है|इस योजना के तहत रेलवे देशभर के 100 रुट्स का चुनाव किया है।इन रूट्स पर करीब 150 प्राइवेट ट्रेन चलाने की योजना है। 100 रूट्स को 10-12 क्लस्टर में बांटा गया है| मुंबई से नई दिल्ली, चेन्नई से नई दिल्ली, नई दिल्ली से हावड़ा, शालीमार से पुणे, नई दिल्ली से पटना कुछ ऐसे मार्ग हैं जहां से निजी ट्रेनें संचालित होंगी| भारतीय रेलवे ने योजना में निवेश के लिए स्थानीय एवं वैश्विक स्तर की निजी कंपनीयों को आमंत्रित किया है। प्रस्ताव के अनुसार किसी विशेष मार्ग पर किराया तय करने के लिए निजी संस्था का अंतिम निर्णय होगा| वे गाड़ियों की फाइनेंशिंग, संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होंगे| प्रत्येक ट्रेन में न्यूनतम 15 कोच होंगे। इन ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गयी है।

इन कम्पनियों ने दिखाई उत्सुकता:

विदित हो कि वित्त मंत्री ने बजट-2020 के दौरान रेलवे के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर खासा जोर दिया था।इसके लिए नई रेलवे लाइन के लिए 12 हजार करोड़, सिगन्लिंग और टेलीकॉम पर 1,650 करोड़ रुपए और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2,950 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन घोषणाओं के रेलवे के मेगा प्लान में कई निजी कम्पनियों ने रूचि दिखाई है|मिंट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार  प्राइवेट ट्रेनों के लिए दो दर्जन ज्यादा कंपनियों ने रुचि दिखाई है|जिनमें एलस्टॉम ट्रांसपोर्ट, बॉम्बार्डियर, सिमेंस एजी, हुंडई रोटेम कंपनी और मैक्वेरी  सहित दो दर्जन से अधिक वैश्विक कंपनियों ने रुचि दिखाई है| जबकि घरेलू कंपनियों में टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, हिताची इंडिया,साउथ एशिया, एस्सेल ग्रुप, अदानी पोर्ट्स,एसईजेड, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) शामिल हैं|