Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > निवेशक ध्यान दें IDFC म्यूचुअल फंड

निवेशक ध्यान दें IDFC म्यूचुअल फंड

17 फरवरी तक कर सकते हैं निवेश

शेयर बाजार की अनिश्चितता कई बार निवेशक की मुश्किलों का सबब बन जाती है|वर्तमान समय में शेयर बाजार 41,000 के स्तर को पार करके नये कीर्तिमान की ओर बढ़ रहा है|इसके बावजूद अगर रिटर्न की बात करें तो कुछ शेयरों को छोड़कर इसे अच्छा नही कहा जा सकता|शेयर में निवेश के सीधे जोखिम से बचने के लिए निवेशक म्यूचुअल फंड का सहारा लेते हैं| इन फंड्स में निवेश की विविधता के कारण नुकसान की आशंका कम हो जाती है|शायद यही कारण है कि mutual fund आज निवेश के सर्वाधिक प्रचलित माध्यमों में से एक माना जाता है|अगर आप निवेशक हैं तो IDFC म्यूचुअल फंड आपको देगा निवेश का एक बेहतर विकल्प|

IDFC म्यूचुअल फंड का फोकस स्माल कैप पर:

आईडीएफसी म्यूचुअल फंड एक इक्विटी आधारित फंड है| बाजार की वर्तमान दशाओं को ध्यान में रखते हुए IDFC म्यूचुअल फंड का फोकस स्माल कैप की ओर है|शेयर बाजार के हालिया परिणामों को देखते हुए निवेशकों के लिए इस समय स्माल कैप स्टॉक बेहतर विकल्प के रूप में उभरे हैं, जिनका मूल्यांकन इस समय आकर्षक स्तर पर है।स्माल कैप स्टॉक औसत डिस्काउंट से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं और इसका पीई 5 साल के औसत 17.4 की तुलना में इस समय 14.8 है। इसके अतिरिक्त स्माल कैप पीई इस समय 34 फीसदी के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है|ऐसे में अभी स्माल कैप में निवेश से ज्यादा वॉल्यूम खरीदा जा सकता है|वॉल्यूम अधिक होने पर भविष्य में अधिक रिटर्न प्राप्त करने की संभावना भी बढ़ जाती है| इसी रणनीति को ध्यान में रखते हुए आईडीएफसी का फंड कम से कम 65 फीसदी स्माल कैप सेगमेंट में निवेश करेगा।

सिर्फ 5 दिनों के लिए खुलेगा IDFC म्यूचुअल फंड:

IDFC म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर अनूप भास्कर का कहना है कि चूंकि स्माल कैप में सभी कम्पनियां बाजार पूंजीकरण में ऊपर जाने की क्षमता रखती हैं, हमारा विश्वास है कि हम बाजार के चरण मूल्य और मूल्यांकन को ध्यान में रखकर इस क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। स्माल कैप में निवेश करने के लिए जो तीन प्रमुख कारण हैं उसमें मूल्य, मूल्यांकन और वोल्यूम्स हैं। स्माल कैप के अवसर को भुनाने के लिए आईडीएफसी म्यूचुअल फंड लाया एमर्जिंग बिजनेस फंड| यह स्कीम 5 कार्यकारी दिनों के भीतर फिर से खरीद और बिक्री के लिए 12 फरवरी को खुलेगी। ये निवेश योजना 17 फरवरी को पुनः बन्द हो जायेगी|स्माल कैप में गिरावट को देखते हुए निवेशक निर्धारित तारीख तक इसमें एकमुश्त और एसटीपी के जरिए निवेश कर सकते हैं।फंड मैनेजर के अनुसार  यह खरीदो और उसे रोको की रणनीति का पालन करने के  साथ ही चक्रीय क्षेत्र में यह खरीदी करेगी।यह फंड नए बिजनेस में आईपीओ के जरिए भी भागीदारी करेगा।