Arthgyani
होम > न्यूज > पूरे देश में BS-6 ईंधन उपलब्ध नहीं- एफएडीए

पूरे देश में BS-6 ईंधन उपलब्ध नहीं- एफएडीए

बीएस-6 मानक के वाहनों की कीमत 12 फीसदी तक अधिक

देश में BS-6 वाहनों की अनिवार्यता से ऑटोमोबाइल उद्योग की मुश्किलों में इजाफ़ा हुआ है|साल 2019 में बिक्री संकट से खस्ताहाल वाहन उद्योग ने BS-4 वाहनों कि बिक्री को बढाने की मोहलत माँगी है| वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) ने 01 मार्च तक डीलरों के यहां आए बीएस 4 वाहनों को 31 मार्च के बाद भी बेचने की अनुमति दिए जाने की मांग की है| वाहनों की तुलना करते हुए संगठन ने कहा कि बीएस-4 की तुलना में बीएस-6 मानक के वाहनों की कीमत 12 फीसदी तक अधिक होगी। विदित हो कि सरकार ने 01 अप्रैल 2020 से देश में बीएस-6 मानकों के लागू करने का आदेश दिया है।

एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की:

केंद्र सरकार ने 01 अप्रैल से बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण बंद करने का आदेश दिया है|सरकार के इस निर्णय पर समीक्षा के लिए एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है|अपील में संगठन ने बीएस-4 वाहनों को अप्रैल में भी बेचने की अनुमति देने की अनुमति मांगी है|अपील के अनुसार डीलरों के पास वाहनों की एक महीने की इंवेंट्री होती है, लेकिन वाहन निर्माताओं की ओर से बीएस-4 वाहनों के उत्पादन में धीरे-धीरे कमी करने के कारण अभी यात्री वाहनों की इंवेंट्री 25 से 30 दिनों की और दोपहिया एवं हल्के व्यावसायिक वाहनों की इंवेंट्री 35 से 40 दिनों की है। इसके मद्देनजर उनके संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से मार्च के बाद भी बीएस-4 वाहनों की बची हुई इंवेंट्री अप्रैल में बेचने की अनुमति दिए जाने की अपील की है।

बीएस-6 ईंधन भी उपलब्ध नहीं:

BS-6 वाहनों की समस्याओं पर बात करते हुए एफएडीए के अध्यक्ष आशिष हर्षराज काले ने दिल्ली में कहा कि बीएस-4 वाहनों की तुलना में बीएस-6 वाहनों की कीमतों में सात से 12 प्रतिशत तक की वृद्धि हो रही है।नई प्रौद्योगिकी के साथ ही लागत बढ़ने के कारण कीमतों में वृद्धि हो रही है।उन्होंने कहा कि बीएस-6 वाहनों के उत्पादन में अभी पूरी तरह से तेजी नहीं आई है।साथ ही पूरे देश में बीएस-6 ईंधन भी उपलब्ध नहीं हो पाया है।जब तक पूरे देश में बीएस-6 ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो जाती, इस मानक के वाहनों की बिक्री में तेजी नहीं आएगी।