Arthgyani
होम > बाजार > PMS

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस में निवेश की राशि है 50 लाख रुपये

PMS में निवेश की राशि को 25 से बढाकर 50 लाख कर दी गई

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) सेबी द्वारा रजिस्टर है जो कि इन्वेस्टमेंट की सेवा प्रदान करती है|इसके अंतर्गत ग्राहकों को इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और फंड एडमिनिस्ट्रेशन जैसी सेवाएं प्राप्त होती हैं| PMS में निवेश राशि कम से कम 25 लाख थी लेकिन सेबी ने इसमें निवेश की राशि बढ़ा को दिया है| सभी निवेशक अपनी संपत्ति को बढ़ाने के लिए पीएमएस की सेवाएं लेते हैं|

PMS में न्यूनतम निवेश की राशि 50 लाख रूपये 

हालहि में, सेबी ने यह निर्णय लिया है कि अब पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) में न्यूनतम निवेश की राशि 50 लाख रुपये है, जो कि पहले 25 लाख रूपये थी| साथ ही पोर्टफोलियो मैनेजर्स को 36 महीने के अंदर नेटवर्थ में हुई वृद्धि के आधार पर कार्य करना होगा|सेबी ने राइट्स इश्यू की प्रक्रिया पूरी करने पर समय घटाने का भी फैसला लिया है|अब कंपनी को 55 दिन के बजाय 31 दिनों में सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा|

पोर्टफोलियो मैनेजर की न्यूनतम नेटवर्थ में भी बढोत्तरी 

सूत्रों के अनुसार, शेयर बाजार नियामक ने पोर्टफोलियो मैनेजर की न्यूनतम नेटवर्थ को भी बढ़ा दिया है| पहले न्यूनतम नेटवर्थ 2 करोड़ थी जिसे बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया है| शेयर बाजार नियामक ने यह भी कहा है कि PMS के पोर्टफोलियो मैनेजर्स अपने कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के 25 फीसदी से ज्यादा गैर-सूचीबद्ध सिक्योरिटी में निवेश नहीं कर सकते. पोर्टफोलियो मैनेजर वैसे भी एक करोड़ रुपये से कम निवेश का विकल्प नहीं देते हैं| हांलाकि मैनेजर निवेशकों की जरूरत के हिसाब से फंड का आयोजन करते हैं| 

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस की ग्रोथ  

विदित हो, वर्ष 2014 के मई महीने में पीएमएस प्रोडक्ट्स लगभग 48,000 करोड़ रुपये के एसेट का प्रबंधन करती थी| वहीं चालू वर्ष में जून माह के अंत तक यह रकम बढ़कर 1.41 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है| हालांकि, PMS अभी भी म्यूचुअल फंड इन्केवेस्मेंट के 26 लाख करोड़ रुपये के एयूएम से पीछे है| लेकिन पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस की ग्रोथ काफी तेज से हो रही है| पिछले कुछ सालों में देशभर में कई पोर्टफोलियो मैनेजर्स बाजार में काम कर रहे हैं|

पीएमएस की जरूरी बातें 

पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस शुरू वक्त इन जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए| निवेशकों को पीएमएस एग्रीमेंट कराने पर निवेश कॉन्ट्रेक्ट पर पोर्टफोलियो मैनेजर और ग्राहक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है|यह कॉन्ट्रेक्ट (पीएमएस एग्रीमेंट) शुरू करने से कम से कम दो दिन पहले डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट लेना भी जरुरी है| इसमें मैनेजर के प्रदर्शन, फाइनेंशियल और फीस आदि के बारे में जानकारी दी जाती है| इसके साथ ही इसमें जोखिम और ट्रांजेक्शन किनके बीच होगा, सभी जानकारी शामिल होती है|इस तरह से निवेशक जानकारी प्राप्त कर आसानी से निवेश कर सकते हैं|