Arthgyani
होम > योजना > प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – PMKVY

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – PMKVY

कार्यकुशल कर्मचारियों के मामलें में भारत की रैंकिंग विश्व में बहुत नीचे हैं

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना: भारत जनसंख्या के मामले में भले ही विशाल हो मगर जब कौशल की बात आती है तो यह सिर्फ एक भीड़ बन के रह जाती है|अर्थात लोगों में कार्यक्षमता तो है मगर कौशल का अभाव है| इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ (PMKVY) की शुरुआत की है| Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का लक्ष्य भारत को विश्व का स्किल कैपिटल बनाने का है और इसके सुचारू क्रियान्वयन के लिए कॉर्पोरेट से भी साझेदारी की जा रही है|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य:

इस योजना का उद्देश्य है युवाओं को अकुशल मजदुर बनने से रोकना और किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त कर कार्यकुशल बनाना| ज्ञात हो कि भारत की रैंकिंग कार्यकुशल कर्मचारियों के मामलें में विश्व में काफी नीचे हैं|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का उद्देश्य उन युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिनकी पढ़ाई बीच में छुट गई है और उन्हें मजबूरी में मजदूरी का कार्य करना पड़ रहा है|

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का प्रारंभ:

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) की शुरुआत 5 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी| यह वर्तमान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक प्रमुख योजना है| इसका संचालन कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय के द्वारा किया जाता है|

मेरा जॉब, मेरा कैरियर (MERA JOB, MERA CAREER)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और स्किल इंडिया के सहयोग से कैरियर गुइदेलिने प्रदान करने के लिए एक ऐप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम ‘मेरा जॉब, मेरा कैरियर’ है| इस ऐप में आपको रोजगार से संबंधित सभी जानकारियों के साथ-साथ नए प्रोग्राम से भी अवगत करते रहा जाएगा| यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है|

PMKVY योजना ऑनलाइन पंजीकरण

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का लाभ उठाने के लिए, सबसे पहले इस योजना में पंजीकरण करना पड़ता है।  पंजीकरण आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं।  http://pmkvyofficial.org दी गई वेबसाइट पर जा कर आप को अपना नाम पता ईमेल जैसी जानकारी भरनी होगी।

आप को ये भी बताना होगा आप किस कि आप किस तकनीक क्षेत्र में काम करना पसंद करेंगे।  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रोनिक, एंड हार्डवेयर फ़ूड प्रोसेसिंग फर्नीचर और फीटिंग जैसे काम सिखाये जाते हैं।  जेम्स और ज्वेलरी बनाने जैसे काम सिखाये जाते हैं। इस योजना के तहत ट्रेनिंग सेंटर आप अपनी मर्जी से चुन सकते है।  अपना नजदीक का ट्रेनिंग सेंटर चुन सकते हैं।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का पंजीकरण (Online Registration):  

  • PMKVY के तहत कौशल विकास के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं|
  • वेबसाइट पर आपको जिस भी कोर्स को करने में दिलचस्पी है उसपर क्लिक करने के बाद उस कोर्स के लिए उपलब्ध नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर का चयन करना है|
  • इसके उपरान्त आपको उस सेंटर में जाकर अपने आधार कार्ड के माध्यम से अपना नामांकन करा सकते हैं|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लोन:

PMKVY योजना के अंतर्गत कोर्स कम्पलीट करने के बाद अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सरकार के द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप लोन भी प्रदान करती है| इसके अलावे Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के सर्टिफिकेट के माध्यम से बैंकों से भी लोन प्राप्त किया जा सकता है|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर कैसे खोलें:

अगर आपको PMKVY के तहत ट्रेनिंग केंद्र खोलने में दिलचस्पी है तो आपको इसकी जानकारी भी PMKVY के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी| आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Training Partners लिंक पर क्लिक करना होगा और वहां से प्रदान किए हुए फॉर्म को PDF में भर कर सबमिट कर देना होगा| साथ ही शर्तों के अनुसार आपको फ्रेंचाइजी फी का भुगतान भी करना होगा| इसके अलावे आप अपने क्षेत्र के नजदीकी कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं|

PMKVY योजना के तहत मिलेंगे 8000 रूपये 

इस योजना की ख़ास बात ये है कि इस योजना के तहत काम सिखने वाले को कोई फीस नहीं चुकानी होगी।  इस योजना के तहत सरकार काम सिखने वाले को 8000  रूपये की धन राशी प्रदान करेगी। इस योजना के तहत आप 3 महीने ,6 महीने और 1 साल तक पंजीकरण करवा सकते हैं।  जब आप का सिखने का काम यानी ट्रेनिंग पूरी हो जायेगी उस वक़्त आप को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा ये सर्टिफिकेट पुरे देश में मान्य होगा।

इस ट्रेनिंग के बाद युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी।  सरकार भी रोजगार दिलवाने में पूरी सहायता करेगी।  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का मुख्य मकसद है जो कम पढ़े लिखे लोग हैं उनको रोजगार दिलाना है। इस योजना के तहत ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवार का SSC द्वारा मूल्यांकन करवाया जाएगा।  उम्मेदवार मूल्यांकन में पास हो जाता है तो उसको सरकारी प्रमाण पात्र दिया जाएगा।  जिसके बदौलत उम्मीदवार को रोजगार मिलने में आसानी होगी।

इस लिंक के माध्यम से आप PMKVY PDF के दिशानिर्देशों को जान सकते हैं|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज:

PMKVY के अंतर्गत कुल 34 कोर्सेज का आवंटन किया गया है, जिसका चयन आप अपने रूचि के अनुसार कर सकते हैं| दिलचस्प यह है कि ये कोर्सेज बिलकुल फ्री हैं और कोर्स कम्पलीट होने पर आपको प्रोत्साहन राशी भी प्रदान की जाती है| ये हैं उन 34 क्षेत्रों की लिस्ट:

Sr. No. Industry / Skill Council Number of Courses / Job Roles
1 Agriculture 10
2 Apparel, Madeups & Home Furnishing 9
3 Automotive 10
4 Beauty and Wellness 7
5 BFSI (Banking, Financial Services & Insurance) 6
6 Capital Goods 6
7 Construction 7
8 Domestic Workers 4
9 Earthmoving & Infrastructure Building 10
10 Electronics & Hardware 9
11 Food Processing 5
12 Furniture and Fitting 2
13 Gems and Jewellery 9
14 Green Jobs 5
15 Handicrafts 8
16 Healthcare 8
17 Iron and Steel 9
18 IT and ITES 6
19 Leather 6
20 Life Science 5
21 Logistics 8
22 Media and Entertainment 8
23 Mining 9
24 Paints & Coatings 1
25 People with Disability 3
26 Plumbing 3
27 Power Industry 6
28 Retail 3
29 Rubber 9
30 Security Services 1
31 Sports 3
32 Telecom 10
33 Textiles & Handloom 7
34 Tourism & Hospitality 9
TOTAL 221

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सर्टिफिकेट

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) सेण्टर से जब आप अपने द्वारा चयन किए हुए कोर्स को कम्पलीट कर लेते हैं तो संस्तान और सरकार के द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिसकी मान्यता पूरे देश में होती है|

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) Helplines Numbers

  • Student Helpline No. :- 8800055555
  • SMART Helpline No. :- 18001239626
  • NSDC TP Helpline N0. :- 9289200333
  • Official Website :- pmkvyofficial.org

सरकारी योजना २०२०

अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बचत लैंप योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
दीन दयाल विकलांग पुनर्वास योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना सम्पूर्ण ग्राम रोजगार योजना
ग्रामीण भंडारण योजना स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
इंदिरा आवास योजना स्वावलंबन
समन्वित बाल विकास सेवाएं सुकन्या समृद्धि योजना (बालिका समृद्धि योजना)
एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)
जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना पशुधन बीमा योजना
राष्ट्रीय पेंशन योजना HRIDAY – हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना अन्त्योदय अन्न योजना
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम