Arthgyani
होम > न्यूज > बजट का इंतजार अनिश्चित रहेगा शेयर बाजार

बजट का इंतजार अनिश्चित रहेगा शेयर बाजार

शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार

बजट-2020 पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं|हर सेक्टर बजट में अपने लिए लाभदायक संशोधन चाहता  है|दरअसल आगामी बजट में निर्धारित फंड से सेक्टर की ग्रोथ पर सीधा प्रभाव पड़ेगा|अतः शेयर बाजार में निवेश करने वाला हर निवेशक भी आगामी बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है बजट आने से पूर्व का ये सप्ताह इसी कारण अनिश्चित उतार चढाव से भरा हो सकता है|निवेशक अपनी अग्रिम निवेश योजना बजट के बाद ही बनायेंगे|इसके अतिरिक्त भी कुछ अन्य कारक ऐसे हैं जिनका प्रभाव इस सप्ताह शेयर बाजार पर पड़ सकता है|

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) अनुबंधों की समाप्ति:

आगामी बजट-2020 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को प्रस्तुत करेंगी। निवेशकों को उम्मीद है कि बजट में अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर करने के लिए सरकारी निवेश बढ़ाने के उपाय किये जायेंगे।निवेशित उद्योगों के लिए राहत मिलने की उम्मीद के बीच फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस का भी प्रभाव बाजार पर नजर आएगा|ज्ञात हो कि महीने का आखिरी हफ्ते होने के कारण फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) अनुबंधों की समाप्ति के कारण अगले महीने के एफएंडओ अनुबंधों की सीरीज में कारोबारी अपना पोजीशन बनाएंगे, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है|

वैश्विक कारक:

आगामी कारोबारी सप्ताह के दौरान विभिन्न वैश्विक कारकों के कारण उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है|जिनमे विदेशी बाजार के संकेत और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल से भी बाजार को दिशा मिलेगी|जबकि चीन में आधिकारिक एनबीएस मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई और नॉन-मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के जनवरी महीने के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे|वहीं, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की अगली मौद्रिक नीति बैठक 28-29 जनवरी को जोने जा रही है, जिसमें ब्याज दरों को लेकर फेडरल रिजर्व द्वारा फैसले लिए जाएंगे| इन सभी आंकड़ों से बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है|

कम्पनियों की तिमाही रिपोर्ट:

इस सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन द्वारा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीज नतीजे जारी होंगे|मंगलवार को मारुति सुजुकी तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करेगी|जबकि सप्ताहांत में हिंदुस्तान लीवर, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की जा सकती है|देश के इन्फ्रास्ट्रक्टचर क्षेत्र के उत्पादन के आंकड़े जारी होंगे जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी| कंपनियों के इन तिमाही नतीजों का प्रभाव बाजार पर नजर आ सकता है|

बजट एवं आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट:

भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को भी आगामी आम बजट-2020 का इंतजार रहेगा|विदित हो कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है| इस दौरान प्रमुख वित्त सचिव संसद में 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे|जिसके अगले दिन यानी 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2020-21 पेश करेंगी|ये दोनों दिन शेयर बाजार की दिशा तय कर देंगे|विदित हो कि शनिवार को बजट पेश करने के कारण घरेलू शेयर बाजार शनिवार को भी खुला रहेगा|गौरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था को सुस्ती के दौर से निकालने और आर्थिक विकास को रफ्तार देने के लिए आगामी बजट में वित्तमंत्री नए उपायों की घोषणा कर सकती हैं, जिसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है|