Arthgyani
होम > न्यूज > बजट 2020 इन तीन बिन्दुओं पर है केन्द्रित

बजट 2020 इन तीन बिन्दुओं पर है केन्द्रित

बजट 2020 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि उनके बजट का इन तीन क्षेत्रों पर फोकस रहेगा

साल 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि उनके इस साल के बजट में मुख्यतः तीन बिन्दुओं पर ज्यादा फोकस रहेगा और वे हैं:

  1. रोजगार इंडिया
  2. आर्थिक विकास और,
  3. केयरिंग सोसाईटी

वित्त मंत्री के इन तीन क्षेत्रों के ऊपर फोकस करने के पीछे मुख्य कारण पिछले कुछ समय से इन तीनों मुद्दों को लेकर सरकार के रवैये को लेकर राजनितिक गलियारों में गहन चर्चा का होना बताया जा रहा है| वित्त मंत्रीं ने अपने बजट को इन तीन मुद्दों क समर्पित करके यह जाता दिया है कि वह इनको और आगे कैर्री करने के मूड में नहीं है| अब हम आते हैं एक-एक मुद्दों के ऊपर एक-एक करके:

  1. रोजगार इंडिया: ज्ञात हो कि 2014 में जब मोदी सरकार आई थी तो उन्होंने हर साल दो करोड़ लोगों को नए रोजगार देने का वादा किया था, मगर हाल ही में आए रिपोर्ट से पता चलता है कि रोजगार के मुद्दे पर सरकार बहुत हद तक पिचाद चुकी है| हाल ही में आए सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी  (CMIE) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बेरोजगारी की स्थ‍िति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा|सितंबर से दिसंबर 2019 के चार महीनों में बेरोजगारी की दर 7.5 फीसदी तक पहुंच गई है| जबकि उच्च श‍िक्ष‍ित लोगों की बेरोजगारी दर बढ़कर 60 फीसदी तक जा पहुँची है|CMIE द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार युवा ग्रेजुएट्स के लिए पिछला साल काफी खराब रहा है| इस दौरान ग्रामीण भारत की तुलना में शहरी भारत में बेरोजगारी की दर ज्यादा है|शहरों में बेरोजगारी की दर 9 फीसदी है जबकि ग्रामीण भारत में बेरोजगारी 6.8 फीसदी है|इस अनुपात में देखें तो शहरों में बेरोजगारी का संकट राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा हो गया है|इस लिए सरकार को रोजगार पर फोकस ओना देश के लिए बहुत अच्छा है|
  2. आर्थिक विकास: भारत के लिए पिछला साल आर्थिक वृद्धि के मुद्दे पर बहुत बुरा रहा, और लगभग सभी बड़ी संस्थाओं ने भारत के GDP दर को घटाकर 5 % से निचे कर दिया, यहाँ तक कि सरकार के खुद की संस्थाओं ने भी इसमें बहुत कटौती कर दी थी| सरकार का आर्थिक विकास पर फोकस होना उनके इससे लड़ने की इच्छाशक्ति को बताता है| उम्मीद है कि भारत इससे उबार कर बाहर आएगा|
  3. केयरिंग सोसाईटी: विगत समय में सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा बनके उभरा है, चाहे वह आर्थिक हो या सामाजिक सभी मुद्दों पर सुरक्षा प्रदान करना स्सर्कार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है| इसी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के उद्देश्य से सरकार ने केयरिंग सोसाईटी को बजट 2020 में मुख्य स्थान दिया है|