Arthgyani
होम > न्यूज > बजट 2020 में फार्मास्यूटिकल्स पैकेज की घोषणा संभावित

बजट 2020 में फार्मास्यूटिकल्स पैकेज की घोषणा संभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को करेंगे समीक्षा बैठक

आगामी 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट-2020 में सरकार फार्मा सेक्टर को दे सकती है मदद|सरकार इस दिशा में बड़े फार्मास्यूटिकल्स पैकेज की घोषणा भी कर सकती है।बता दें कि फार्मा इंडस्ट्री ने अपने परामर्श में सस्ती चिकित्सा का जिक्र किया था|फार्मा इंडस्ट्री के सस्ती दवाईयां और मेडिकल उपकरण का घरेलू स्तर पर निर्माण करने के उद्देश्यों को प्रोत्साहन देने के लिए ये पैकेज संभावित है|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 जनवरी को करेंगे समीक्षा बैठक|

ये सुझाव दिये थे फार्मा इंडस्ट्री ने:

प्रमुख हेल्थकेयर उद्योग निकाय नैटहेल्थ ने फिक्की के साथ संयुक्त बजट पूर्व ज्ञापन में कराधान के मुद्दों पर,इस प्रमुख स्वास्थ्य सेवा उद्योग निकाय ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) पर दो विकल्पों की सिफारिश की थी|संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुदर्शन ने कहा कि “चूंकि जीएसटी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं पर देय नहीं है, इसलिए स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदाता इसके द्वारा भुगतान किए गए इनपुट करों पर क्रेडिट प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हैं,जो अंततः सेवा प्रदाता के लिए लागत बन जाता है। इस बढ़ी हुई लागत को अंततः रोगी वहन करते हैं,यह किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के सरकार के इरादे को हरा देती है| इसके अलावा स्वास्थ्य उद्योग की प्रमुख मांगों में रिसर्च और इनोवेशन के लिए जीडीपी का दो से तीन फीसदी खर्च करना, टैक्स क्रेडिट में बढ़ावा, मेडिकल यंत्रों पर जीएसटी की दर घटाना, हेल्थ इंश्योरेंस के लिए विशेष प्रावधान करना भी शामिल हैं|

फार्मास्यूटिकल्स पैकेज में शामिल है:

सीएनबीसी टीवी-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार दवाओं की खोज को बढ़ावा देने, मेडिकल डिवाइस के लिए रिसर्च एंड डवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर की स्थापना पर विचार कर रही है। इसका मकसद घरेलू और विदेशी निवेशकों की ओर से फार्मा सेक्टर में निवेश बढ़ाना है|जिससे सस्ती दवाईयां और मेडिकल उपकरण उपलब्ध हो सकें। इसके लिए ही फार्मास्यूटिकल्स पैकेज की घोषणा की जा सकती है। बजट-2020 के अंतर्गत इस पैकेज में रिसर्च काउंसिल और फार्मा ब्यूरो और दवाईयों-मेडिकल डिवाइस निर्माण के लिए डेडिकेटेड मेन्यूफैक्चरिंग पार्क की स्थापना की घोषणा भी संभावित है।

प्रधानमंत्री करेंगे समीक्षा :

आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित दिलचस्पी को समझा जा सकता है| मोदी सरकार फार्मा सेक्टर को लेकर काफी गंभीर हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 जनवरी को फार्मा सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।इस बैठक में प्रगति समीक्षा के साथ आगामी की परियोजनाओं पर चर्चा संभावित है।बैठक में फार्मा सेक्टर की समस्या और सुझावों को भी जानेंगे प्रधानमंत्री|इन सुझावों पर बजट-2020 में अमल लाया जा सकता है|