Arthgyani
होम > न्यूज > बजट-2020 सत्र के दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंक

बजट-2020 सत्र के दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंक

31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे बैंक

बैंक किसी भी अर्थव्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण भाग होते हैं|जबकि बजट अर्थव्यवस्था के विकास की रूपरेखा की प्रस्तावना होता है|बजट और बैंकिंग का समन्वय अर्थव्यवस्था के लिये बेहद जरूरी होता है|इस बार बैंक संगठन वेतन संबंधित समझौता विफल होने के कारण आगामी 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे|बता दें कि बजट-2020 के सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हो रही है|

उपभोक्ताओं को हो सकती है समस्या:

लगातार दो दिन बैंकिंग सेवाएँ बाधित होने से उपभोक्ताओं की समस्याएँ भी निश्चित तौर भी बढेंगी|ऐसे में ग्राहकों को बैंक संबंधित कार्य 31 जनवरी से पहले निपटा लेने चाहिए|विदित हो कि आगामी बजट-2020 से पूर्व  31 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा|इस हड़ताल को अगर कार्य दिवस के अनुसार देखें 31 जनवर शुक्रवार,1 फरवरी को शनिवार एवं 2 फरवरी को रविवार है|इस प्रकार लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहने से बैंकिंग के कामकाज प्रभावित होंगे| इसके अलावा ग्राहकों को एटीएम में भी कैश की किल्लत का सामना भी करना पड़ सकता है|हालांकि हड़ताल के दौरान नेट बैंकिंग सामान्य रूप से कार्य करेगी क्योंकि नये प्रावधानों के अनुसार NEFT ऑनलाइन ट्रांसफर अब 24×7 उपलब्ध है| आगामी 31 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जबकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना दूसरा बजट पेश करेंगी|जबकि इसी दौरान भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है|

1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं कर्मचारी:

वेतन संबंधित विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर बैंक कर्मचारी लगातार संघर्षरत हैं|बजट-2020 सत्र पर हड़ताल की घोषणा से पूर्व बैंक कर्मचारी 8 जनवरी भी हड़ताल पर थे|विदित हो उस दिन भारत बंद के साथ ही करीब 6 बैंक यूनियनों ने हड़ताल की थी| जिसके कारण ज्यादातर बैंक बंद थे और जो खुले थे वहां भी कामकाज पर असर पड़ा था|31 व 1 को प्रस्तावित हड़ताल बैंक कर्मचारियों की महीने में दूसरी हड़ताल होगी|बैंक यूनियनों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी से 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे|