Arthgyani
होम > न्यूज > बजट 2020: सोने पर आयात शुल्क में कटौती के आसार

बजट 2020: सोने पर आयात शुल्क में कटौती के आसार

वाणिज्य मंत्रालय ने दिया है आयात शुल्क में कटौती का प्रस्ताव

विगत वर्ष सोने पर आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी के बाद मांग में कमी देखी गयी|आधिकारिक  आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष अप्रेल से नवम्बर के बीच सोने के आयात में 1.5 फीसदी की कमी आई थी| बढ़े आयात शुल्क के बाद रत्न व आभूषण उद्योग को मंदी जैसे हालातों का सामना करना पड़ा है| इन्ही परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रत्न व आभूषण निर्यात उद्योग ने आगामी बजट में आयात शुल्क घटाकर 4 प्रतिशत करने की मांग की है|विदित हो कि वर्तमान दरों के अनुसार सोना आयात करने के लिए 12.5% टैक्स देना पड़ता है|बजट-2020 में वित्त मंत्री रत्न एवं आभूषण उद्योग को राहत देने लिए आयात शुल्क में कटौती की घोषणा कर सकती हैं|

वाणिज्य मंत्रालय ने दिया है आयात शुल्क में कटौती का प्रस्ताव:

आगामी बजट-2020 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दे सकती हैं सस्ते सोने की सौगात|विगत वर्ष आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी के बाद रत्न व आभूषण उद्योग के कारोबार में लगभग 20.5 बिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है|वाणिज्य मंत्रालय ने आगामी बजट में सोने के आयात शुल्क में कटौती का प्रस्ताव दिया है|मंत्रालय ने इस प्रस्ताव में बताया है कि मौजूदा टैक्स दर की वजह से रत्न व आभूषण क्षेत्र में मंदी के आसार हैं|बता दें उल्लेखनीय है कि भारत दूनिया में सबसे बड़ा स्वर्ण आयातक देश है|देश का सालाना स्वर्ण आयात 800-900 टन है|

रत्न और आभूषण उद्योग की मांग:

विदित हो कि बजट-2020 से पूर्व वित्त मंत्री सभी सेक्टर से संबंधित रायशुमारी की थी|परामर्श बैठक में हर उद्योग से व्यवसाय की सरलता संबंधित परामर्श लिया गया था|अपने परामर्श में रत्न व आभूषण निर्यात उद्योग ने आगामी बजट में आयात शुल्क घटाकर 4 प्रतिशत करने की मांग की है|जबकि ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) ने 5 लाख तक की ज्वेलरी खरीदने पर ही पैन कार्ड का ब्यौरा देने की मांग की है|वर्तमान में ग्राहकों को दो लाख रुपये या अधिक के आभूषण की खरीद पर पैन कार्ड का ब्यौरा देना होता है|इसके अलावा आभूषण उद्योग ने तराशे और पालिश किये गये हीरे और रत्नों पर आयात शुल्क घटाकर 2.5 फीसदी करने की मांग की है|आभूषण उद्योग आशान्वित है कि आगामी बजट-2020 में सरकार सोने के आयात शुक्ल में कटौती की घोषणा कर सकती है|ज्ञात हो कि आगामी बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा|