Arthgyani
होम > न्यूज > बजाज ऑटो और टाटा पावर

बजाज ऑटो और टाटा पावर के तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ घोषित

तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 8.33 प्रतिशत, टाटा पावर का 11.76 प्रतिशत बढ़ा।

चालू वित्त वर्ष में लगभग सभी कम्पनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे आ चुके हैं। बजाज ऑटो और टाटा पावर ने भी अपनी अपनी कम्पनियों के 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 8.33 प्रतिशत बढ़कर 1,322.44 करोड़ रुपये दर्ज़ हुआ वहीँ टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11.76 प्रतिशत बढ़कर 245.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बजाज ऑटो

समाचार एजेंसी से प्राप्त ख़बरों के अनुसार बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी परिचालन आय 7,639.66 करोड़ रुपये रही। 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में यह आंकड़ा 7,435.80 करोड़ रुपये था। इस दौरान इसमें 2.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री पांच प्रतिशत गिरकर 12,02,486 इकाई पर रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,59,828 इकाइयों पर थी।

एक साल पहले की इसी तिमाही में बजाज ऑटो को 1,220.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अंकित हुआ था।  ज्ञात हो कि तीसरी तिमाही के दौरान मोटरसाइकिल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 10,27,161 इकाई रही। एक साल पहले इसी अवधि में उसने 10,78,384 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी तीन प्रतिशत गिरकर 1,75,325 इकाइयों पर रही। 2018-19 की दिसंबर तिमाही में उसने 1,81,444 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।

इस दौरान, घरेलू बाजार में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री 16 प्रतिशत गिरकर 5,42,978 इकाई पर रही। हालांकि, 2019-20 की तीसरी तिमाही बजाज का निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 5,62,772 इकाई पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 5,24,717 गाड़ियों का निर्यात किया था। कंपनी ने कहा कि यह किसी भी तिमाही में निर्यात का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

टाटा पावर

टाटा पावर ने अपना तिमाही के लाभ की घोषणा करते हुए कहा कि खर्च में कमी से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। साथ ही बीते वर्ष में ईंधन पर कंपनी का नुकसान कम हुआ है और सभी कारोबार का परिचालन प्रदर्शन बेहतर रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 219.79 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। 

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 7,136.04 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,997.42 करोड़ रुपये रही थी।

टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारे सभी परिचालन ने अच्छा प्रदर्शन किया। अक्षय ऊर्जा और अन्य उपभोक्ता केंद्रित कारोबार में हमने मजबूत वृद्धि दर्ज की है।’’