बजट 2020 आज शनिवार को सुबह 11.00 am पर माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढाओ की बात पर बताया इस नारे ने देश के लोगों की सोच बदली है बेटियों के प्रति लोगों के विचार बदले हैं। लोगों को बेटियों पे नाज है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को पानीपत के मैदान से प्रदेश में लिगानुपात सुधार के लिए जिस लड़ाई को जीतने का आह्वान किया गया था उसके सकारात्मक परिणामआये हैं। राज्य सरकार की नीतियों व लोगों की बदलती सोच की बदौलत देश में लिगानुपात में सुधार हुआ है।

बजट 2020 लाइव अपडेट 

“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” 2015 से लागू हुई थी ये योजना

ये योजना 2015 मे लागू की गई थी।  इस योजना के लागू होने से लिंगानुपात मे काफी वृधि हुई है। वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री ने सभी माता-पिता से बेटियों के साथ सेल्फी साझा करने का आह्वान किया था, जिसकी दुनियाभर में चर्चा हुई थी। लोगों ने सेल्फी सांझा की और समाज ने महसूस किया कि बेटियां अनमोल होती हैं। अभिभावकों में धीरे-धीरे इस बात का अहसास हुआ और आज बदलाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

देश भर मे लिंगानुपात मे काफी सुधार आया है  2014 में 738, वर्ष 2015 में 809, वर्ष 2016 में 847, वर्ष 2017 में 881, वर्ष 2018 में 898 तथा वर्ष 2019 में 916 रहा है। इस तरह पिछले पांच साल में लगातार स्थिति में सुधार होता गया। इस दौरान 178 का सुधार हुआ है, जो बड़ी सफलता है। हालांकि अभी काफी जंग जीतनी बाकी है, लेकिन अगर बदलते ट्रेंड को देखें तो यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में भी इस आंकड़े में सुधार ही होगा।