Arthgyani
होम > व्यक्तिगत निवेश > भारत बॉन्ड ईटीएफ: निवेशकों को अलॉट होगी यूनिट

भारत बॉन्ड ईटीएफ: निवेशकों को अलॉट होगी यूनिट

पहले चरण में हुआ 12,000 करोड़ रुपये का निवेश

भारत बॉन्ड (ईटीएफ) निवेशकों के बीच लोकप्रिय निवेश विकल्प बन चुका है|निवेशकों ने पूरे उत्साह के साथ भारत बॉन्ड का स्वागत किया| बता दें भारत बॉन्ड ईटीएफ भारत सरकार द्वारा जारी किया गया निवेश विकल्प है| इस विकल्प में आम आदमी को ध्यान में रखकर अल्पराशि से निवेश की सुविधा भी दी गयी थी|अगर आपने भी भारत बॉन्ड में निवेश किया है आज यानी 26 दिसंबर को आपके यूनिट अलॉट हो जायेंगे|

जानीये भारत बांड ईटीएफ?

भारत बॉन्ड ईटीएफ सरकार द्वारा जारी निवेश का नया विकल्प है|सरकार इस निवेश विकल्प के माध्यम से पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSUs) के लिए पैसा जुटाना चाहती है|इस स्कीम के तहत पहले चरण में 13 से 20 दिसंबर तक निवेशकों को निवेश करने का अवसर दिया गया था|भारत बॉन्ड में पहली बार आम आदमी को ध्यान में रखकर निवेश योजना प्रस्तुत की गयी थी|दरअसल अब तक सरकार विभिन्न निवेश योजनाओं में बड़ी राशि के निवेश को प्रमुखता देती थी|जबकि इस बॉन्ड में मात्र 1000 रूपये से निवेश का विकल्प भी रखा गया था|

कैसे करें निवेश?

भारत बॉन्ड ईटीएफ में दो प्रकार से निवेश किया जा सकता है| इस स्‍कीम में निवेश के पहले तरीके के लिए आपका डीमैट अकाउंट जरूरी है| डीमैट अकाउंट न होने की स्थिति में आप दुसरे विकल्प का प्रयोग कर सकते है| अर्थात फंड्स ऑफ फंड्स (FoF) स्कीम के जरिये भारत बॉन्ड ईटीएफ में  निवेश कर सकते हैं| विदित हो कि  फंड ऑफ फंड्स म्यूचुअल फंड की ऐसी निवेश योजना है जो दूसरी स्कीमों में निवेश करती है|

नियम और शर्तें:

भारत बॉन्ड ईटीएफ में कोई भी  निवेशक शॉर्ट टर्म में 3 साल और लॉन्‍ग टर्म में 10 साल के लिए निवेश कर सकता है|शॉर्ट टर्म में 6.69 फीसदी जबकि लॉन्‍ग टर्म में 7.58 फीसदी सालाना रिटर्न मिलने की बात कही जा रही है| सरकार की योजना होने के कारण इसमें जोखिम कम है| एसेट मैनेजमेंट कंपनी मैनेजमेंट फीस के तौर पर महज 0.0005 फीसदी चार्ज ले सकती है|योजना में लॉकिंग सिस्‍टम नहीं है अर्थात  आप कभी भी खरीद या बेच सकते हैं|हालांकि अलॉटमेंट से 30 दिन पूरा होने से पहले निवेश को भुनाने पर 0.10 फीसदी एक्जिट लोड का प्रावधान है|

ये भी जानीये:

बीते शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को भारत बॉन्ड ETF में निवेश का पहला चरण समाप्त हो गया है|भारत बॉन्ड ईटीएफ 1.7 गुना बोलियों के साथ बंद हुआ| सरकार ने पहले चरण में  बॉन्ड के जरिए 12,000 करोड़ रुपये जुटाए |जबकि इस ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) का आकार 7,000 करोड़ रुपये था|नये निवेशको को  जनवरी के शुरुआती हफ्ते में एक बार फिर स्‍कीम में निवेश का मौका मिल सकता है। इस बांड में निवेश करने वालों को 26 दिसंबर को यूनिट अलॉट होंगे|अलॉटमेंट की तारीख से 5 कारोबारी दिनों के भीतर यूनिट्स को एनएसई और बीएसई पर लिस्‍टेड किया जाएगा|