Arthgyani
होम > न्यूज > भारत में कृषि उत्पादों के आयात की संभावना तलाशे ब्राजील: नरेंद्र तोमर

भारत में कृषि उत्पादों के आयात की संभावना तलाशे ब्राजील: नरेंद्र तोमर

आयात निर्यात पर विस्तृत चर्चा हुई

हम ब्राजील को कृषि उत्पादों का निर्यात करने की दृष्टि  से अपने उत्पादों में विविधता लाना चाहते हैं।अभी ब्राजील विश्व के अन्य देशों से प्याज, ताजे व सूखे अंगूर, गेहूं, चावल व अन्य कृषि उत्पाद आयात करता है।मैं ब्राजील से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह भारत से इन कृषि उत्पादों का आयात करने की संभावनाएं तलाशें। ये बातें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहीं| वे ब्राजील से आये एक शिष्टमंडल को संबोधित कर रहे थे|

आयात-निर्यात पर हुई चर्चा:

ब्राजील की कृषि, पशुधन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री टेरेजा क्रिस्टीना कोरिया दा कोस्टा डायस के नेतृत्व में आये शिष्टमंडल के साथ मुलाक़ात में आयात निर्यात पर विस्तृत चर्चा हुई|इस अवसर पर तोमर ने कहा कि,ब्राजील ने भारत को कपास, मक्का, सोयाबीन व अन्य उत्पाद निर्यात करने के लिए पहले ही अपने बाजार की पहुंच प्रदान की है। मैं समझता हूं कि दोनों देश  परस्पर एक-दूसरे देश में कृषि उत्पादों के बाजार की पहुंच बढ़ाने के इच्छुक हैं।अतः मैं बाजरा, सोरगम, तोरिया, कपास और प्याज के संबंध में भारत द्वारा पेश कीट जोखिम विश्लेषण (पीआरए) के परिणाम शोध देने में आपके सहयोग करने का आग्रह करना चाहूंगा। इस अवसर पर उन्होंने ब्राजील को भारत से गेहूं, चावल, प्याज, ताजा व सूखे अंगूर, कपास व अन्य कृषि उत्पाद खरीदने का प्रस्ताव दिया |जिस पर ब्राजील ने सहमति जताई।

द्विपक्षीय व्यापार को अधिक प्रोत्साहन देना चाहिए:

भारत और ब्राजील के व्यापार पर प्रकाश डालते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि,हमारा द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2018-19 में 104.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर था|ये हमारी क्षमता से बहुत कम है और इससे हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूती की झलक नहीं मिलती है।अतः, हमें भारत और ब्राजील के बीच मौजूद अनंत संभावनाओं और क्षमता को देखते हुए द्विपक्षीय व्यापार को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देना चाहिए।

भारत की हर संभव मदद का प्रयास:

ब्राजील की कृषि मंत्री टेरेजा क्रिस्टीना कोरिया दा कोस्टा डायस कृषि उत्पादों के आयात-निर्यात पर हर संभव मदद देने का आश्वासन देते हुए कहा कि, भारत ब्राजील को गेहूं, चावल, बाजरा और सोरगम निर्यात करेगा और इस दिशा में वह हर संभव प्रयास करेंगी। टेरेजा क्रिस्टीना कोरिया दा कोस्टा डायस ने कहा कि ब्राजील में शून्य आयात शुल्क कार्यक्रम है| जिसके तहत तय 7.5 लाख टन निर्यात कोटे का भारत प्रभावी तरीके से उपयोग कर सकता है।बता दें कि इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत में ब्राजील से मक्के का बीज निर्यात करने और ब्राजील से भारत में सीसेम का निर्यात करने के विचार पर साझा सहमती बनी है|