Arthgyani
होम > न्यूज > अर्थव्यवस्था समाचार > भारत से तेज गति से आगे बढेगा बांग्लादेश

भारत से तेज गति से आगे बढेगा बांग्लादेश

शीर्षक चौकाने वाला जरूर है मगर सच है

शीर्षक चौकाने वाला जरूर है मगर सच है|बांग्लादेश भौगोलिक आकार एवं आबादी के आधार पर भारत की तुलना में बेहद छोटा सा देश है|किंतु अगर GDP की बात करें तो अब भारत से उन्नत अवस्था में जा पहुंचा है|वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2019-2020 में भारत की जीडीपी में बढ़त दर सिर्फ 5 फीसदी रह सकती है|जबकि बांग्लादेश की जीडीपी इस वित्त वर्ष के दौरान 7 फीसदी से अधिक रहने का अनुमान है|

क्या कहती है रिपोर्ट

वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में अब विश्व बैंक ने भी भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है|वर्ल्ड बैंक के अनुसार इस वित्त वर्ष यानी 2019-2020 में भारत की जीडीपी में बढ़त दर सिर्फ 5 फीसदी रह सकती है|जबकि आगामी वित्त वर्ष में भी भारत के जीडीपी में सिर्फ 5.8 फीसदी बढ़त की संभावना है| बता दें इसके पहले अक्टूबर, 2019 में विश्व बैंक ने कहा था कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी में 6 फीसदी की ग्रोथ हो सकती है|

क्या हैं कारण?

वर्ल्ड बैंक के अनुमान में बड़ी कटौती से भारतीय अर्थव्यवस्था के संकट को समझा जा सकता है|वर्ल्ड बैंक ने रिपोर्ट में कटौती के कारणों का भी जिक्र किया है|वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का कर्ज वितरण कमजोर बना हुआ है| जिसके कारण इस वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ कम रहने का अनुमान है| हालांकि अगले वित्त वर्ष में इसमें थोड़ा सुधार होगा और यह 5.8 फीसदी तक पहुंच सकती है| काबिलेगौर है कि इसके पहले भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) द्वारा जारी पूर्वानुमान में भी कहा गया है कि इस वित्त वर्ष में देश की जीडीपी में महज 5 फीसदी की बढ़त होगी|

 बांग्लादेश की सुधरी हालत:

विश्व बैंक से पहले सितंबर 2019 में एशि‍याई विकास बैंक (ADB) ने अपने एशि‍याई विकास आउटलुक (ADO) रिपोर्ट में साल 2019 के लिए बांग्लादेश के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 8 से बढ़ाकर 8.1 फीसदी और भारत के जीडीपी ग्रोथ को 7.2 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया था|अब वर्ल्ड बैंक का मानना है भारत से तेज बढ़त दर बांग्लादेश की होगी|एशिया कि खस्ताहाल अर्थव्यवस्था में शुमार पाकिस्तान की जीडीपी में इस वित्त वर्ष में महज 3 फीसदी की बढ़त हो सकती है|