Arthgyani
होम > बाजार > भूराजनीतिक तनाव के कारण नयी ऊंचाइयों पर खनिज

भूराजनीतिक तनाव के कारण नयी ऊंचाइयों पर खनिज

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 7 साल के ऊंचे स्तर पर सोना

भूराजनीतिक तनाव का प्रभाव अब निवेशकों के नजरिये पर पड़ने लगा है|अमेरिका-ईरान के बीच जारी गतिरोध के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन और क्रूड के दाम में आए उछाल |बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम का प्रभाव भारतीय वायदा बाजार पर नजर आया|भारतीय बाजार एमसीएक्स में सोना-चांदी और कच्चे तेल के वायदा सौदों में जोरदार तेजी आई।बीते दिनों गिरावट के बाद कल घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव एक बार फिर नई ऊंचाई पर चला गया है|

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 7 साल के ऊंचे स्तर पर सोना:

सोना अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन सात साल के ऊंचे स्तर पर बना हुआ है।अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर बुधवार को सोने के फरवरी अनुबंध में 17.05 डॉलर यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 1,591.35 डॉलर प्रति औंस तक जा पंहुचा| जबकि इससे पहले के कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,612.95 डॉलर प्रति बैरल तक उछला| बता दें सोने का ये भाव 19 फरवरी 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है|उस समय सोने का भाव 1,617 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में बुधवार को पिछले सत्र से 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 18.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बुधवार को 1,600 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया।वैश्विक बाजार में सोने का भाव तकरीनब सात साल बाद 1,600 डॉलर प्रति औंस के उपर गया है।

भारतीय बाजार में भी तेजी:

अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तेजी का असर भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर भी दिखाई दिया| एमसीएक्स में सोने के फरवरी एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार को सुबह 9.30 बजे 530 रुपये यानी 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 41,193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था| जबकि इससे पहले सोने का भाव 40,946 रुपये पर खुला और 41,278 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। इसी प्रकार एमसीएक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में पिछले सत्र से 550 रुपये यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 48,661 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

कच्चे तेल में लगी आग:

अमेरिका-ईरान के बीच चल रहे फौजी तनाव से क्रूड आयल के दामों में बड़ा उछाल आया है|विदित हो कि युद्ध के दौरान तेल की आवक पर व्यापक प्रभाव पड़ता है| ईरान के जवाबी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय तनाव बढ़ने से तेल आपूर्ति बाधित हुई है, जिसके कारण क्रूड आयल के दाम में इजाफ़ा हुआ है|कच्चे तेल के जनवरी अनुबंध में एमसीएक्स पर पिछले सत्र से 78 रुपये यानी 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 4,572 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। अमेरिका और ईरान के बीच फिर फौजी तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन में जोरदार तेजी आई है। भूराजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान होने से परंपरागत खनिज संसाधनों के भाव में तेजी देखी जा रही है।जानकारों का मानना है कि ये तेजी गतिरोध समाप्त होने तक जारी रहेगी|