Arthgyani
होम > न्यूज > मोबाइल चार्ज करने से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता!

मोबाइल चार्ज करने से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता!

SBI ने सार्वजानिक मोबाइल चार्जिंग पॉइंट इस्तेमाल करने में सावधानी बरतने की दी सलाह

मोबाइल आज के समय में हमारी दिनचर्या और आवश्यकता में बहुत ही महत्वपूर्ण हो चूका है| आज के समय में हर किसी की फोन पर ​निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि बिना फोन के कुछ घंटे भी बिताना नामुमकिन सा हो गया है| यही कारण है कि फोन का चार्ज खत्म होते ही हर कोई जल्द से जल्द फोन चार्ज करने की कोशिश में जुट जाता है| अब तो मोबाइल चार्जिंग की सुविधा लगभग हर जगह प्रदान कर दी गई है जैसे स्टेशन, एअरपोर्ट, बस स्टॉप इत्यादि-इत्यादि| अब तो यह सुबिधा चलती बस और ट्रेनों में भी उपलब्ध है| मगर यहीं पर आपके साथ समस्या का प्रारंभ हो सकता है| क्या आप सोच सकते हैं की आपके मोबाइल चार्जिंग के दौरान आपके मोबाइल से डाटा चोरी और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है|

इसी तरह के संकट से बचने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक ट्वीट कर लोगों को सावधान किया है| बैंक ने कहा है कि किसी भी पब्लिक प्लेस के चार्जिंग स्टेशन पर फोन चार्ज से करने से पहले दो बार सोचें| ऐसा भी हो सकता है कि आपके फोन का डेटा कुछ ही मिनटों में है​क किया जा सकता है|

SBI ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कहीं भी चार्जिंग स्टेशन में अपना फोन चार्ज में लगाने से पहले दो बार विचार कर लें| ऐसा भी हो सकता है मालवेयर की वजह से आपके फोन डेटा पर खतरा बढ़ सकता है| आप हैकर्स को अपने पासवर्ड और डेटा एक्सपोर्ट करने का मौका दे सकते हैं|’

जूस हैकिंग क्या होता है?

यह एक तरह का साइबर अटैक है जो फोन के चार्जिंग पोर्ट की मदद से काम करता है| बता दें कि आमतौर पर लगभग सभी फोन में चार्जिंग पोर्ट भी डेटा कनेक्शन और USB के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है| इसी की मदद से हैकर्स आपके फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं या आपके फोन से डेटा कॉपी कर सकते हैं| या तत्क्षण आपके मोबाइल में इनस्टॉल बैंक के ऐप में जाकर आपके बैंक खाते को खाली कर पैसे को ट्रान्सफर कर सकते हैं|

ई-बैंकिंग करने के लिए 86% लोग मोबाइल का करते हैं इस्तेमाल

मोबाइल आज सिर्फ बात करने के लिए ही नहीं इस्तेमाल होता है बल्कि आज यह मिनी कंप्यूटर हो चूका है| इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं की ई-बैंकिंग करने वाले लोगों में से 86 प्रतिशत लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए यह कार्य संपन्न करते हैं| हालांकि आप OTP के माध्यम से अपने ट्रांजेक्सन को सिक्योर रखते हैं मगर-अगर कोई आपके मोबाइल डाटा में ही प्रवेश कर जाए तो उसके लिए खुद OTP रिक्वेस्ट भेज खुद ट्रांजेक्ट करना कितना आसान होगा|

SBI ने ग्राहकों को इससे बचने के लिए कुछ टिप्स भी दिया है:

1) चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक सॉकेट के बारे में पहले चेक कर लें|

2) अपना चार्जिंग केबल ही कैरी करें|

3) हमेशा डायरेक्ट इलेक्ट्रिक आउटलेट की मदद से ही फोन चार्ज करें|

4) संभव है तो अपने साभ पोर्टेबल बैटरी चार्जर का इस्तेमाल करें|

आज के समय में मोबाइल एक अति आवश्यक ही नहीं, अति संवेदनशील हो गया है| जहाँ पर आपकी एक गलती आपका बहुत बड़ा नुकसान करा सकती है| इसलिए अपना चार्जिंग केबल और चार्जिंग बैटरी ले कर चलें और अगर चार्ज करना जरुरी हो तो चेक करके चार्जिंग पर लगाएं|