Arthgyani
होम > न्यूज > रिटेल कम्पनियों के शीर्ष पर Reliance Retail

रिटेल कम्पनियों के शीर्ष पर Reliance Retail

राजस्व संग्रह के आधार पर 56वें स्थान पर Reliance Retail

Reliance देश की  सर्वश्रेष्ठ कम्पनियों में शामिल है|पेट्रोल शोधन से शुरू हुई ये कंपनी आज हर नये सेक्टर में सफलता के नए कीर्तिमान बना रही है|बीते साल में देश की सबसे बड़ी पूंजीकरण वाली कंपनी बनने के बाद रिलायंस की ग्रोथ का सिलसिला निरंतर जारी है|टेलिकॉम इंडस्ट्री में jio की दस्तक से क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के बाद अब RIL ने रिटेल सेक्टर में भी दस्तक दी है|Reliance Retail की मजबूत उपस्थिति को पूरी दुनिया में महसूस किया गया है|

तेजी से बढ़ती 50 रिटेल कंपनियों में शीर्ष पर Reliance Retail:

विश्व की अन्य बड़ी रिटेल कम्पनियों की तुलना में अपेक्षाकृत नयी कंपनी Reliance Retail ने विश्व के रिटेल बाजारों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है|डेलॉइट की ग्लोबल पावर्स ऑफ रिटेलिंग 2020 इंडेक्स  के अनुसार Reliance Retail वित्त वर्ष 2013 से 2018 के बीच दुनिया की तेजी से बढ़ती 50 रिटेल कंपनियों में टॉप पर रही है। इस इंडेक्स में शामिल होने का अर्थ है रिलायंस रिटेल के ग्रोथ को वैश्विक स्तर पर सराहा गया है|

क्या कहती है रिपोर्ट?

विश्व के शीर्ष पूंजीपतियों में शुमार मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस रिटेल ने वैश्विक स्तर पर नयी ऊंचाइयों को छुआ है । डेलॉइट की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस रिटेल वित्त वर्ष 2013 से 2018 के बीच दुनिया की तेजी से बढ़ती 50 रिटेल कंपनियों में टॉप पर रही है। जबकि राजस्व के आधार पर दुनिया की 250 फर्म्स के बीच Reliance Retail को 56 वां स्थान दिया गया है|ये रिपोर्ट  वित्त वर्ष 2018 के वार्षिक राजस्व संग्रह के आधार पर तैयार की गयी थी| गणना के अनुसार वित्त वर्ष 2018 में रिलायंस रिटेल का सीएजीआर 55.8 फीसदी रहा है। बता दें कि रिलायंस रिटेल इस सूची में स्थान बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है|

ई-कॉमर्स पर ध्यान देने से हुई है बिक्री में बढ़ोत्तरी:

डेलॉइट की रिपोर्ट में न सिर्फ कंपनी के व्यवसयिक आंकड़े दर्ज होते हैं बल्कि कंपनी की व्यवसायिक रणनीति को भी शामिल किया जाता है| Reliance Retail की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि रिलायंस रिटेल की बिक्री में बढ़ोतरी ई-कॉमर्स पर ज्यादा ध्यान देने से हुई है| इस बिक्री में रिलायंस की वेबसाइट Ajio.com का महत्वपूर्ण रोल है। जबकि स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि वित्त वर्ष 2018 में रिलांयस रिटेल का कुल राजस्व 18.5 बिलियन डॉलर (1.32 लाख करोड़ रुपए) था जो 2017 के कुल राजस्व संग्रह से 88.4 फीसदी ज्यादा है। विदित हो कि रिलायंस रिटेल के भारत में 10 हजार से ज्यादा स्टोर हैं।