Arthgyani
होम > बजट 2020 > बजट-2020 से मिल सकता है रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्रोत्साहन

बजट-2020 से मिल सकता है रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्रोत्साहन

बजट-2020 में 150 निजी ट्रेनों का ऐलान

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश कर दिया है। रेलवे के लिए नई हाई स्पीड ट्रेन के साथ-साथ तेजस ट्रेनों के लिए भी नई घोषणाएं की गयी हैं। वित्तमंत्री ने इसके अलावा चार नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण पीपीपी मॉडल से करने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे, रेलवे पटरियों के किनारे सोलर पावर ग्रिड बनाया जाएगा।

इन्फ्रास्ट्रक्चर :

बजट-2020 के साथ पेश होने वाले रेल बजट से भी इस बार लोगों को ढेर सारी उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार भारतीय रेल को इकोनॉमी का ग्रोथ इंजन बनाने की बात कह चुके हैं| 21 सितंबर, 2016 से रेल बजट को आम बजट में ही शामिल किया गया है।’ इसके बाद 92 सालों से चले आ रही रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा खत्म हो गई और एक फरवरी 2017 को भारत का पहला संयुक्त बजट पेश हुआ। बजट-2020  में 27,000 किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किए जाने की भी घोषणा की गयी है।

150 निजी ट्रेनों का ऐलान:

जैसा कि संभवना थी नयी ट्रेन प्राइवेट प्लेयर को दी जा सकती है|बजट-2020 में ऐसा ही ऐलान कर दिया गया| वित्तमंत्री ने कहा कि 150 निजी ट्रेनों को चलाया जाएगा। बजट में मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाये जाने का भी एलान किया गया है। उन्होंने कहा कि तेजस जैसी ट्रेनें बढ़ाई जाएगी। तेजस जैसी ट्रेनों से टूरिस्ट जगहों को जोड़ा जाएगा। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।