Arthgyani
होम > न्यूज > अर्थव्यवस्था समाचार > वाणिज्यक कोयला खनन

वाणिज्यक कोयला खनन पर विस्तृत चर्चा 28-29 जनवरी को

कोयला खनन के तौर तरीकों पर चर्चा के लिए  28-29 जनवरी को सरकार ने बैठक बुलाई।

सरकार ने वाणिज्यक कोयला खनन के तौर तरीकों पर चर्चा के लिए  28-29 जनवरी को बैठक बुलाई है। इसमें कोयला खदानों की नीलामी को लेकर इसके तौर-तरीकों के मसौदे के साथ बोली शर्तों और नियमों पर विस्तृत चर्चा होगी। संबंधित सारे पक्ष इस बैठक में उपस्थित होंगे

समाचार एजेंसी भाषा से मिली ख़बरों के अनुसार कोयला मंत्रालय ने एक नोटिस में कहा कि यह बैठक कोलकाता और मुंबई में 28 और 29 जनवरी को होगी। नोटिस के अनुसार, ‘‘इसमें रुचि रखने वाले सभी संबद्ध पक्षों को परिचर्चा पत्र पर गौर करने और खदान से संबद्ध ब्योरे को देखने तथा परामर्श बैठक में भाग लेने के लिये कहा गया है।’’

क़ानून का रखा गया है ख्याल

नोटिस में कहा गया है कि कोयले की बिक्री के लिये खदानों की नीलामी की प्रक्रिया में कानून और नियमों का ख्याल रखा गया है और इसे कोयला खान (विशेष प्रावधान) कानून- 2015 और खदान और खनिज (विकास एवं नियमन) कानून-1957 के तहत शुरू की गयी है। इसे कोयला मंत्रालय की वेबसाइट पर पहले ही ‘अपलोड’ किया जा चुका है। कोयले की बिक्री के लिये खदानों की नीलामी को लेकर बोली के नियम एवं शर्तों के साथ तौर-तरीकों का मसौदा भी इस नोटिस में अंकित है।

विभिन्न कम्पनियां होंगी शामिल

विदित हो कि इससे पहले, सरकार ने कोयला खनन कानून को सरल बनाने के लिये अध्यादेश को मंजूरी दी थी। इससे ज्यादा-से-ज्यादा स्थानीय और वैश्विक कंपनियां भारतीय कोयला क्षेत्र में प्रवेश कर सकती हैं। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा था कि वाणिज्यक कोयला खनन के प्रक्रियाओं के संदर्भ में संबद्ध पक्षों की 28 और 29 जनवरी, 2020 को होने वाली बैठक में भारत में गठित कंपनी या संयुक्त उद्यम वाणिज्यिक कोयला नीलामी में भाग ले सकते हैं। है। ज्ञात हो कि सरकार ने जनवरी की शुरुआत में कहा था कि वह कोयला नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर रही है और इसमें  ब्लॉक की बिक्री के लिये पहले दौर की नीलामी चालू वित्त वर्ष में शुरू करने का प्रस्ताव है।