Arthgyani
होम > न्यूज > विदेशी निवेशकों ने किया 12,122 करोड़ रूपये का निवेश

विदेशी निवेशकों ने किया 12,122 करोड़ रूपये का निवेश

लगातार 5वें महीने जारी रहा निवेश का सिलसिला

जनवरी के महीने में निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर बाजार में बढ़ता नजर आया था|बीते महीने के विदेशी निवेश के कारण शेयर बाजार ने अपने रिकार्ड उच्चतम स्तर को भी छु लिया था|डिपॉजिटरी द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने पिछले महीने शेयरों में शुद्ध रूप से 12,122 करोड़ रुपये डाले। हालांकि बजट-2020 के चले कारोबारी सत्र में निवेशकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक नजर नही आयी| जिसके कारण बाजार में 900 अंकों से अधिक की गिरावट आ गयी थी|

लगातार 5वें महीने जारी रहा निवेश का सिलसिला:

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जनवरी में भारतीय शेयर बाजार में 12,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया।विदित हो कि यह लगतार पांचवां महीना है जबकि एफपीआई शेयरों में शुद्ध निवेशक बने हुए हैं।इससे पहले FPI निवेशकों ने सितंबर में 7,547.8 करोड़ रुपए, अक्टूबर में 12,367.9 करोड़ रुपए, नवंबर में 25,230.6 करोड़ रुपए और दिसंबर में 7,338.4 करोड़ रुपए का निवेश किया था | हालांकि विदेशी निवेशकों ने इस दौरान बांड बाजार से 11,119 करोड़ रुपये की निकासी भी की थी।इस आधार पर देखें तो  पिछले महीने भारतीय पूंजी बाजारों में उनका शुद्ध निवेश 1,003 करोड़ रुपये रहा।

भू-राजनीतिक तनाव से बढ़ा निवेश:

डिपॉजिटरी के आंकड़ों में दर्ज एफपीआई की 12,122 करोड़ रुपये की निवेश राशि के पीछे वैश्विक कारकों का भी बड़ा योगदान माना जा सकता है|भारतीय शेयर बाजार पर वैश्विक कारकों का प्रभाव भी पड़ता है|अमेरिका और ईरान के बीच भू राजनीतिक तनाव एवं अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वार के समापन का सकारात्मक प्रभाव FPI निवेशकों की मनोदशा पर पड़ा था| हालाकि बजट-2020 के दौरान निवेशकों ने बिकवाली से नाखुशी का इजहार भी कर दिया है|बजट के बाद निवेशकों का रुझान फरवरी में देखना दिलचस्प होगा|वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों से असंतुष्ट होने की दशा में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अपनी रणनीति में बदलाव भी ला सकते हैं|उस स्थिति में लगातार पांच महीनों से जारी निवेश का सिलसिला फरवरी में टूट भी सकता है|