Arthgyani
होम > न्यूज > शेयर बाजार 42,000 के पार

शेयर बाजार 42,000 के पार

सुबह के सत्र में सेंसेक्स ने 42,009 के आंकड़े को छुआ

गुरुवार सुबह के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने लगाई लंबी छलांग|जबरदस्त तेजी के साथ खुले शेयर बाजार ने पहली बार 42,000 के आंकड़े को पार करके नया कीर्तिमान बना दिया|कारोबारी दिन की शुरुआत में ही  सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले|सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 42,009 के आंकड़े पर जबकि निफ्टी 28 अंकों की उछाल के साथ 12,377.80 के जादुई आंकड़े को छू चुका था| हालांकि दूसरे सत्र के दौरान शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव का दौर नजर आया|

चीन-अमेरिका व्यापार समझौते का असर:

अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वार का प्रभाव हर वैश्विक बाजार पर नजर आया था| गुरूवार को शेयर बाजार में आयी बढ़त को भी बाजार के जानकार अमेरिका और चीन के बीच हुई डील से जोडकर देख रहे हैं| ग्लोबल स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड डील का प्रभाव भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आया|बता दें कि ट्रेड डील पर हस्ताक्षर के बाद अमेरिका के शेयर इंडेक्स डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल ऐवरेज और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड बनाया।जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,030.22 और एसएंडपी 500 भी 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,289.30 पर बंद हुआ।इस दौरान नैस्डैक कॉम्पोसिट भी 0.1 प्रतिशत चढ़कर 9.258.70 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों के बीच निवेशकों का भरोसा सुबह के सत्र में भारतीय शेयर बाजार से भी जुड़ता नजर आया|

बुधवार को हुई थी बिकवली:

इस सप्ताह के शुरुआत से ही भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान नजर आया था| इस बीच बुधवार को बैंक शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी थम गई थी|बिकवाली के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान उतार – चढ़ाव के बाद 79.90 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 41,872.73 अंक पर बंद हुआ था| जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक यानी 0.15 प्रतिशत टूटकर 12,343.30 अंक पर बंद हुआ था|  सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन मंगलवार को नयी ऊंचाई पर बंद हुए थे|

गुरूवार को बाजार:

गुरूवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में पंजीकृत कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 5.44 प्रतिशत की गिरावट आयी|जबकि इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी 1.21 तक प्रतिशत गिर गए|इसके उलट हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, मारुति, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, बजाज ऑटो और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनियाँ 2.58 प्रतिशत तक लाभ में रही| विश्लेषकों के अनुसार चीन और अमेरिका के पहले चरण के व्यापार समझौते में शुल्क वापसी की बात शामिल नहीं होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और बाजार रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया|शूल्क वापसी पर अनिश्चय की स्थिति के कारण दोपहर के सत्र में सेंसेक्स 41,924 अंक एवं निफ्टी 12,352 पर कारोबार कर रही थी|