सोमवार को रिलायंस के शेयरों में आएगा उछाल, इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का भी पड़ेगा प्रभाव
अभी हाल ही में Reliance Jio, RIL, HDFC Bank, TCS और HCL Tech के Q3 के रिजल्ट भी जारी हुए हैं| आइए जानते हैं कि सोमवार को बाजार खुलने पर निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए!
सोमवार शेयर बाज़ार के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन रहता है, क्योंकि दो दिन के बंदी के बाद शेयर बाज़ार खुलता है| इन दो दिनों में जो आर्थिक गतिविधियां हुई रहती है उसका एक सतत प्रभाव सोमवार को शेयर बाज़ार के खुलते के साथ पड़ता है|
इस बार के हफ्ते के ये दो दिन बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं, क्योंकि शुक्रवार को शेयर बाज़ार के क्लोजिंग के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), जिओ और HDFC बैंक सहित कई बड़ी संस्थाओं के तिमाही नतीजे आए हैं, जिससे शेयर बाज़ार अछुता है| मगर जब कल सोमवार को शेयर बाज़ार खुलेगा तो इनके प्रभावों का पता चलेगा|
ज्ञात हो कि भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख रहा था| प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.81 अंकों की तेजी के साथ 41,945.37 पर और निफ्टी 3.15 अंकों की गिरावट के साथ 12,352.35 पर बंद हुआ था|
रिलायंस इन्डस्ट्रीज और जिओ
शुक्रवार शाम को Reliance Jio और RIL के तिमाही नतीजें जारी हुए थे, जिसमें दिसंबर 2019 तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शुद्ध लाभ 13.5 फीसदी बढ़कर 11,640 करोड़ रुपए रहा, वाही जिओ के लाभ में भी 65% की वृद्धि दर्ज हुई है| मगर तब तक शेयर बाज़ार क्लोजिंग होने को था, इसलिए रिलायंस के शेयरों पर ज्यादा प्रभाव दृष्टिगोचर नहीं हुआ, मगर पूर्वानुमान के आधार पर ही शुक्रवार को RIL के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली थी, मगर वास्तविक प्रभाव सोमवार को बाज़ार खुलने पर ही ज्ञात होगा|
HDFC बैंक
वहीं देश के प्राइवेट HDFC बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 32.8 फीसदी बढ़कर 7,416.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया| बैंक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी| इसका प्रभाव भी इसके शेयरों पर सोमवार को दिखाई देगा|
HCL टेक्नोलॉजीज
शुक्रवार शाम को सुचना प्रौद्योगिकी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 13% बढ़कर 2,994 करोड़ रुपए रहा| HCL टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि भारतीय लेखा मानकों के तहत कंपनी को एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 2,605 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था| HCL के शेयरों पर भी सही प्रभाव सोमवार को ही देखने को मिलेंगे|
अब सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो ऐसे में निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, इसके बारे में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने ये सलाह दी है:
- – ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत
- – वीकेंड पर तीन दिग्गज निफ्टी कंपनियों के नतीजे
- – नतीजों के लिहाज से वीकेंड काफी अहम
- – निफ्टी के लिए 12300 मजबूत सपोर्ट
- – निफ्टी में 12400 के ऊपर तेजी आएगी
- – AGR के फैसले के बाद बैंकों में गिरावट आएगी
- – सोमवार को बैंक और टेलीकॉम कंपनियों पर फोकस
- – निफ्टी बैंक के लिए 31500 अहम सपोर्ट
- – निफ्टी बैंक के लिए 31800-32000 के स्तर दिख सकते है