Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > दिन भर के उठापटक के बाद संभला शेयर बाज़ार

दिन भर के उठापटक के बाद संभला शेयर बाज़ार

ईरान-अमेरिकी तनाव ने निवेशकों में बनाया अविश्वास का माहौल

भारी वैश्विक तनाव के बीच भारतीय शेयर बाज़ार में निवेशकों का विश्वास बना हुआ है| आज दिन भर की उठापटक के बाद शेयर बाज़ार ने सारी आशंकाओं को झुठलाते हुए मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ| आज दिन भर भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में उठापटक का माहौल रहा| कारोबार के दौरान सेंसेक्स 393 प्वाइंट गिरकर 40,476.55 अंक तक आ गया था| निफ्टी ने इंट्रा-डे के कारोबार में 123 अंक तक गिरकर 11,929.60 के निचले स्तर पर आ गया था| मगर अंततः रिकवरी करते हुए BSE का सेंसेक्स 52 और NSE का निफ्टी 28 अंकों की मामूली गिरावट पर बंद हुआ| अभी भी ईरान-अमेरिका के बीच तनाव कायम है मगर निवेशकों ने जिस प्रकार भारतीय शेयर बाज़ार पर विश्वास कायम रखा वह उत्साहवर्धक है|

बाजार में शाम को देखने मिली रिकवरी

आज बुधवार को बाजार ने काफी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी और दिन भर के कारोबार में इसने भारी गिरावट देखी, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद शाम को बाजार में रिकवरी देखने को मिली| रिकवरी के बाद सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 40817 के स्तर पर बंद हुआ| वहीं निफ्टी50 इंडेक्स 28 अंक गिरकर 12025 के स्तर पर क्लोज हुआ| इसके अलावे बैंक निफ्टी 25 अंक गिरकर 31373 पर बंद हुआ है|

अमेरिका-ईरान के तनाव का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है| इस तनाव के कारण तेल की कीमतों में तेजी आ रही हैं| तेल-गैस शेयरों में भी आज सुबह के वक्त भारी बिकवाली नजर आ रही है| BSE का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.05 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था|

टॉप शेयरों की स्थिति

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज भारती एयरटेल, TCS, YES बैंक, टेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक हरे निशान पर बंद हुए| वहीं कोल इंडिया, ONGC, L&T, सन फॉर्मा, टाइटन और इंफोसिस के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए|

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार रहा| BSE IT और टेक के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे| इसके अलावा कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, BSE FMCG, BSE हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड PSU सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे|

स्मॉलकैप-मिडकैप हरे निशान पर हुआ क्लोज

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स आज हरे निशान पर बंद हुए| BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 22.58 अंकों की तेजी के साथ 13873.97 के स्तर पर क्लोज हुआ| BSE मिडकैप इंडेक्स 12 अंकों की तेजी के साथ 14873.91 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं CNX मिडकैप इंडेक्स 47.20 अंक बढकर क्लोज हुआ है|

कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरानी हमले के चलते पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के चलते भारतीय शेयर बाजार भी दबाव में है| पिछले दिनों ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद से पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक बाजार में असमंजस की स्थिति में हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भी धराशाई हो गया था| फिर कल मामूली बढ़त बनाई थी मगर आज फिर से असमंजस का रुख रहा|