Arthgyani
होम > न्यूज > सचिन बंसल ने दिया उज्जीवन बैंक से इस्तीफा, शेयरों में आई तेज़ी  

सचिन बंसल ने दिया उज्जीवन बैंक से इस्तीफा, शेयरों में आई तेज़ी  

सचिन बंसल ने पिछले साल 2019 के मई में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पिछले कुछ समय से अपने IPO की सफलता पूर्वक लॉन्च और शेयरों में अच्छी बढ़त के साथ लिस्टिंग के लिए चर्चा में रहा है| आज भी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक चर्चा में है, मगर आज अच्छी खबर नहीं है| ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart के को-फाउंडर सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में स्‍वतंत्र निदेशक पद से आज इस्‍तीफा दे दिया है|

सचिन बंसल ने पिछले साल 2019 के मई में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे और उनके कार्यकाल में ही बैंक ने अपने आप को शेयर बाज़ार में लिस्टिंग कराई थी| बैंक ने सचिन के इस्तीफे की जानकारी बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) को दी है| बैंक की ओर से दी गई जानकारी में सचिन बंसल के इस्‍तीफे की कॉपी भी अटैच है|

यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए RBI में आवेदन 

पत्र में सचिन बंसल ने बोर्ड मेंबर्स को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘मैं 27 जनवरी, 2020 से बैंक के एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा देना चाहता हूं| मेरे स्वामित्व वाली एक इकाई ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए RBI को एक आवेदन किया है| ऐसे में मुझे लगता है कि स्वामित्व और कॉरपोरेट प्रशासन के हित में ये उचित है कि मैं अपने पद को छोड़ दूं| मेरे लिए बैंक के बोर्ड में काम करना एक बेहद खुशी की बात है और मैं बैंक के प्रबंधन के सफलता की कामना करता हूं|’

खुद की माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर है फोकस 

विदित हो कि सचिन बंसल वर्तमान में अपनी कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज के माध्यम से फाइनेंसल सर्विस सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं| मई 2018 में फ्लिपकार्ट से निकलने के बाद बंसल ने नवी टेक्नोलॉजीज की स्थापना की थी| इसकी माइक्रो फाइनेंस कंपनी चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड (CIFCPL) ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) में आवेदन किया है| जिस फाइनेंस ईकाई का जिक्र सचिन बंसल ने अपने इस्‍तीफा पत्र में किया है, वह यही CIFCPL है|

उज्जीवन के शेयरों में जारी है तेज़ी का सिलसिला 

सचिन बंसल के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफे की खबर से BSE में बैंक के शेयरों में तेज़ी का सिलसिला जारी है| खबर लिखे जाने तक इसके शेयर 1.65% की बढ़त के साथ 55.40 अंकों पर कारोबार कर रहें थे|

सचिन बंसल का नाम भारत में स्टार्टअप बिजनेस को एक नई उंचाई तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है| उन्होने आज यह कदम उठा कर कारोबारी नैतिकता को एक नई उंचाई प्रदान की है| ज्ञात हो कि बैंक ने कभी भी सचिन से इस्तीफे की मांग नहीं की थी|