Arthgyani
होम > न्यूज > सीपीएसई ईटीएफ से सरकार को 10,000 करोड़ कमाई की उम्मीद

सीपीएसई ईटीएफ से सरकार को 10,000 करोड़ कमाई की उम्मीद

सीपीएसई ईटीएफ से सरकार को उम्मीद

सीपीएसई ईटीएफ एक एक्‍सचेंज-ट्रेडेड फंड है जो 12 सरकारी कंपनियों में निवेश करता है।  ये कंपनियां निफ्टी सीपीएसई इंडेक्‍स का हिस्‍सा हैं।  इसमें भेल, कोल इंडिया, एनबीसीसी, एनएलसी इंडिया, एनटीपीसी, ऑयल इंडिया, ओएनजीसी, एसजेवीएन, कोचिन शिपयार्ड, एनएचपीसी, एनएमडीसी और पावर ग्रिड शामिल हैं।  यह स्‍कीम चुनिंदा शेयरों का सघन (कॉन्‍सेंट्रेटेड) पोर्टफोलियो बनाकर रखती है।  एनर्जी और ऑयल सेक्‍टर की तरफ पोर्टफोलियो झुका हुआ है। 

यह इश्‍यू एंकर निवेशकों के लिए 30 जनवरी को खुल गया है और इसी दिन बंद हो जाएगा।  इसी तरह यह संस्‍थागत और रिटेल इनवेस्‍टरों के लिए 31 जनवरी को खुलेगा और बंद होगा। आप एनएसई और बीएसई के जरिये फंड की यूनिटें खरीद सकते हैं।  अगर आप 1 लाख से ज्‍यादा यूनिटें खरीद रहे हैं तो इसे सीधे म्‍यूचुअल फंड हाउस से भी खरीदा जा सकता है।  यूनिटें 3 फीसदी के डिस्‍काउंट पर उपलब्‍ध होंगी। 

सीपीएसई ईटीएफ से सरकार की कमाई

रिटेल इनवेस्‍टर कम से कम 5,000 रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं, गैर-संस्‍थागत निवेशकों और क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (एंकर निवेशकों से इतर) कम से कम 2 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं।  एंकर इनवेस्‍टर के लिए न्‍यूनतम निवेश की रकम 10 करोड़ रुपये रखी गई है। 

सीपीएसई ईटीएफ की पहली छह किस्‍तों से सरकार पहले ही करीब 50,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।  इसमें से 3,000 करोड़ मार्च 2014 में पहली किस्‍त, जनवरी 2017 में 6000 करोड़ दूसरी किस्‍त, मार्च 2017 में 2,500 करोड़ रुपये तीसरी किस्‍त, नवंबर 2018 में 17,000 करोड़ रुपये चौथी किस्‍त, मार्च 2019 में 10,000 करोड़ रुपये पांचवीं किस्‍त और जुलाई 2019 में 11,500 करोड़ रुपये छठी किस्‍त से जुटाए गए. ईटीएफ से जुटाई गई रकम का इस्‍तेमाल सरकार विनिवेश के लक्ष्‍य को पूरा करने में करेगी।  सरकार ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए 1.05 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्‍य रखा है। 

एक झलक:

  • सीपीएसई ईटीएफ की पहली छह किस्‍तों से सरकार पहले ही करीब 50,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। 
  • इसमें से 3,000 करोड़ मार्च 2014 में पहली किस्‍त। 
  • जनवरी 2017 में 6000 करोड़ दूसरी किस्‍त। 
  • मार्च 2017 में 2,500 करोड़ रुपये तीसरी किस्‍त। 
  • नवंबर 2018 में 17,000 करोड़ रुपये चौथी किस्‍त। 
  • मार्च 2019 में 10,000 करोड़ रुपये पांचवीं किस्‍त। 
  • जुलाई 2019 में 11,500 करोड़ रुपये छठी किस्‍त। 
  • ईटीएफ से जुटाई गई रकम का इस्‍तेमाल सरकार विनिवेश के लक्ष्‍य को पूरा करने में करेगी
  • सरकार ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए 1.05 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्‍य रखा है।